प्रापर्टी ब्रोकर से 4 लाख की फिरौती मांगी
स्टैम्प पेपर पर अंगुठा लिया, बयाना चिठ्ठी पर हस्ताक्षर भी लिये

गालियां देकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी नामजद
अमरावती-/ दि.16 प्रापर्टी ब्रोकर नरेंद्र गाडे से गालिगलोैच करते हुए बेदम पीटा. 4 लाख की फिरोैती मांगी, कोरे स्टैम्प पेपर पर अंगुठे का निशान लिया. इतना ही नहीं तो बयाना चिठ्ठी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेकर धमकी दी. इसकी शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने बबलू गाडे, कुंंदन शिरखे और प्रवीन बनसोड के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
बबलू गाडे, कुंदन शिरखे व प्रवीन बनसोड (सभी अमरावती) यह दफा 294, 506 ब, 325, 385, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम हेै. शिकायतकर्ता नरेंद्र दामोदर गाडे (58, गुरुकृपा कॉलोनी, डेंटल कॉलेज के सामने) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा कि, वे प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते है. उन्होंने बेनोडा के तीन प्लॉट बेचेे. उसका कमिशन मिला था. उस कमिशन में से आरोपी प्रवीण बनसोड ने रुपए मांगकर विवाद किया था. कल दोपहर के समय कांग्रेस नगर रोड, राणा कॉम्प्लेक्स के पास बबलू, कुंदन और प्रवीण ने मिलकर बबलू ने शिकायतकर्ता नरेंद्र को बुलाया और रुपए लाये क्या? पूछा. शिकायतकर्ता ने जैसे ही नहीं कहने के लिए इशारा किया, तो उनके मुंह पर एक घुसा जड दिया. जिससे दांत से खुन निकाल गया. आरोपी कंदुन नेे झाडू से हाथ पर मारा, कुंदन ने लाथगुस्सों से मारते हुए गालियां दी. बात यही खत्म नहीं हुई. आरोपियों ने शिकायतकर्ता नरेंद्र गाडे का एक स्टैम्प पेपर पर अंगुठे का निशान लिया. मारने की धमकी देते हुए बयाना चिठ्ठी पर भी हस्ताक्षर ले लिये और तीनों आरोपियों ने 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी. उस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की.