मुख्य समाचारवाशिम

कारंजा शहर में ६४ ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

वाशिम अपराध शाखा की कार्रवाई

वाशिम/दि. २६ – कोरोना महामारी तेजी से बढने से संपूर्ण देश में ऑक्सीजन के अभाव में अधिकांश लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर की भी अब कालाबाजारी होने लगी है. पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी के आदेश पर अपराध शाखा की टीम वाशिम जिले के अलग-अलग हिस्सों में गश्त लगा रही है. सोमवार की सुबह ८ बजे के करीब अपराध शाखा की टीम ने कारोना शहर पुलिस थाने की हद में संदेहास्पद बोलेरो पिकअप वाहन से एक ट्रक में ऑक्सीजन सिलेंडर भरते हुए पकडा.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कारंजा से नागपुर रोड पर यशोतिरथ कॉलोनी महाराष्ट्र नगर में हिंदूस्थान स्क्रेप की जगह पर संदिग्ध बोलेरो पिकअप वाहन से एक ट्रक में ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जा रहे है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पडताल की तो वहां पर पिक अप वाहन नंबर एमएच-२९ एटी-०८१८ वाहन से ट्रक नंबर एमएच-२१-६००१ में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भरते पाए गए. उक्त सिलेंडरों के बारे में पूछताछ करने पर पिक अप वाहन नंबर एमएच-२९ एटी-०८१८ में २९ ऑक्सीजन सिलेंडर व ट्रक नंबर एमएच-२१-६००१ में २६ सिलेंडर तथा न्यू हिंदूस्थान एजेंसी में जमीन पर ९ खाली सिलेंडर मिले. इसके बाद दुकान मालिक रियाज अहमद गुलाम रसूल से पूछताछ करने पर उसने ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यवसाय करने तथा उसका लायसेंस न्यू हिंदूस्थान एजेंसी के नाम पर होने की बात बतायी. जब उससे उक्त सिलेंडर कहां से खरीदकर लाने की बात पूछने पर उसने सिलेंडर एमोयोऑक्सी इंडस्ट्रीयल गैसेस प्राईवेट लिमिटेड नागपुर से खरीदने की जानकारी दी. जबकि दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद सिलेंडर कारंजा के जवाहर हॉस्पीटल से खरीदने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने जब कडाई से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस ने ५५ भरे व ९ खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, बोलेरो पिकअप वाहन व ट्रक सहित १६ लाख ९७ हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय चव्हाण के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे, एपीआई अतुल मोहनकर, अजयकुमार वाडवे, पुलिस नाईक किशोर चिंचोलकर्र मुकेश भगत, अमोल इंगोले, राम नागुलकर, प्रवीण राऊत, चालक राठोड ने की.

Related Articles

Back to top button