अमरावती/दि.२३– जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. बुधवार को कोरोना से फिर ६ लोगों की मौत हुई है. जिससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या २५३ तक पहुंच गई है. वहीं आज पूरे दिनभर में कोरोना के १६६ मरीज पाए गए है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या ११ हजार ७४४ हो चुकी है. जिले में आज कोरोना से मरनेवाले मरीजों में अमरावती के शांतिनगर, महालक्ष्मीनगर, वरूड़ तहसील के ५५ वर्षीय पुरुष, अमरावती के संजय गांधी नगर निवासी ७० वर्षीय महिला, अमरावती बुधवारा के जैन मंदिर परिसर के ६१ वर्षीय पुरुष और अंजनगांवसुर्जी के ६१ वर्षीय पुरुष का समावेश है. वहीं आज २०८ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जबकि अब तक ८ हजार ८९७ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है.
-
बीते तीन दिनों में २२ कोरोना संक्रमितों की मौत्र
शहर सहित जिलेभर में बीते तीन दिनों से कुल २२ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिससे स्वाभाविक रूप से जिला और स्वास्थ्य प्रशासन की चिंताएं भी बढऩे लगी है. बीते तीन दिनों में २२ मरीजों की मृत्यु होने के बाद भी लोग बेफिकर होकर सड़कों पर निकल रहे है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने अब कड़े कदम उठाना शुरू किया है.