जिले में डेंग्यू के 45 व चिकन गुनिया के 4 पॉजीटीव
डेंग्यू के 340 व चिकन गुनिया के 40 संदेहित
-
तेजी से पांव पसार रही है संक्रामक व जानलेवा महामारियां
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – अभी कोविड की संक्रामक महामारी का असर और कहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है और अब सामना डेंग्यू व चिकन गुनिया जैसी महामारी से हो रहा है. इस समय तक अमरावती जिले में डेंग्यू के 340 व चिकन गुनिया के 40 संदेहित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से अकेले अमरावती मनपा क्षेत्र में डेंग्यू के 90 व चिकन गुनिया के 17 संदेहित मरीज है. वहीं यवतमाल स्थित लैब से रक्तजल सैम्पलों की जांच के बाद मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में डेंग्यू के 45 व चिकन गुनिया के 4 पॉजीटीव मरीज रहने की बात सामने आयी है. ऐसे में हालात को काफी बिकट कहा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में फैल रहे डेंग्यू व चिकन गुनिया को लेकर राज्य सरकार भी बेहद गंभीर है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है. वहीं दूसरी ओर बारिश का मौसम शुरू होते ही जगह-जगह होनेवाले जलजमाव और गंदगी के ढेर में रिसनेवाले पानी की वजह से मच्छरों का प्रादुर्भाव बडे पैमाने पर हो रहा है. जिनसे कई संक्रामक बीमारियां फैल रही है और लोगबाग उन बीमारियों की चपेट में आ रहे है.
स्थानीय जिला मलेरिया विभाग तथा संक्रामक रोग विभाग द्वारा डेंग्यू व चिकन गुनिया सदृश्य लक्षण रहनेवाले मरीजों के रक्तजल सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में भिजवाया जा रहा है. जहां से अमरावती जिले के 45 लोगों में डेंग्यू तथा 4 लोगों में चिकन गुनिया रहने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अमरावती जिले में डेंग्यू के 340 व चिकन गुनिया के 40 संदेहित मरीज रहने की जानकारी सामने आयी है. जिनमें से अकेेले अमरावती मनपा क्षेत्र में डेंग्यू के 90 व चिकन गुनिया के 17 संदेहित मरीज बताये गये है और शेष मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों से वास्ता रखते है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, यदि समय रहते बीमारी का प्रसार रोकने हेतु प्रभावी कदम नहीं उठाये जाते, तो कोविड महामारी की तरह डेंग्यू व चिकन गुनिया की संक्रामक बीमारियां भी अमरावती जिले में जबर्दस्त कहर ढा सकती है. जिसका परिणाम बेहद भयावह हो सकता है.
-
कहां कितने मरीज
तहसील क्षेत्र डेंग्यू चिकन गुनिया
अमरावती मनपा 12 —
माहुली जहांगीर 01 —
चिखलदरा सलोना 06 —
अचलपुर अचलपुर 01 —
करजगांव — 01
धामणगांव गढी 06 —
चमक 05 —
तिवसा तलेगांव ठाकुर 02 —
चांदुर बाजार तलवेल 01 01
सिरजगांव क. 01 —
आसेगांव पूर्णा 02 —
नांदगांव खंडे. सातरगांव 01 —
लोणी 01 —
पापल 01 —
चांदूर रेल्वे घुईखेड 01 —
चांदुर शहर 01 —
मोर्शी मोर्शी शहर 01 —
धारणी हरिसाल 02 —
दर्यापुर चंद्रपुर 01 —
बाहरी जिला दारव्हा 01 —
कुल 45 07