अमरावतीमुख्य समाचार

चांदूररेलवे शहर में ६ आरओ प्लांट सील

नगर परिषद प्रशासन की कार्रवाई

चांदूररेलवे/दि.२१ – चांदूररेलवे शहर में बगैर अनुमति के चलाए जा रहे ६ आरओ प्लांट को सिल करने की कार्रवाई शनिवार को नगर परिषद के मुख्याधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने की है.
पता चला है कि चांदूररेलवे शहर में ठंडे पानी के कैन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इसी तरह यहां पर ६ ठंडे पानी की कैन की बिक्री करनेवाले प्लांट अवैध रूप से चलाए जाने की जानकारी नगर परिषद प्रशासन को प्राप्त हुई थीं. जिसके बाद शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के ६ आरओ प्लांट को सिल कर दिया गया. वहीं एक घर में भी प्लांट शुरू रहने की जानकारी मिलने पर नगर परिषद की टीम वहां पर पहुुंची थीं. हालांकि घर बंद रहने से उसे सिल नहीं किया जा सका है. जल्द ही उस को सिल किया जाएगा.

Back to top button