वर्धा नदी में 4 युवक बहे, चारों के शव बरामद
वणी के नायगांव व जुनाडा की घटना
* 3 के शव बरामद
यवतमाल/दि.16 – गत रोज वणी तहसील अंतर्गत नायगांव तथा जुनाडा में घटित 2 अलग-अलग घटनाओं में नदी पर तैरने हेतु गए चार युवक बह गए. पश्चात खोजबीन करते हुए तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए. वहीं चौथे युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जुनाडा गांव से होकर बहने वाली वर्धा नदी पर रितेश नत्थु वानखडे (18) व आदर्श देवानंद नरवाडे (20, भद्रावती, जि. चंद्रपुर) नदी में बह गए और इन दोनों के शव बरामद कर लिए गए. वहीं नायगांव खुर्द में रहने वाले प्रवीण सोमलकर (36) व दिलीप कोसरकर (40) भी वर्धा नदी में बह गए थे. जिसमें से प्रवीण सोमलकर का शव बरामद कर लिया गया. साथ ही दिलीप कोसरकर की तलाश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में अच्छी खासी बारिश होने के चलते वर्धा नदी का जलस्तर काफी बढा हुआ है. वहीं गत रोज 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर अवकाश रहने के चलते कई लोकबाग विशेष कर युवा घुमने फिरने के लिहाज से वर्धा नदी के पास पहुंचे थे और पानी में उतरकर तैरने का प्रयास करने की वजह से दो स्थानों पर यह घटना घटित हुई.