4 माह में शहर से 40 नाबालिग लडकियों का अपहरण
146 महिलाएं व युवतियां भी हुई लापता
* 32 नाबालिग व 101 महिलाओं व चला पता
* 8 नाबालिगों व 45 महिलाओं की अब भी खोज जारी
अमरावती/दि.2 – विगत 4 माह के दौरान अमरावती शहर से 40 नाबालिग यानि अल्पवयीन लडकियों का अपहरण हुआ. वहीं 146 युवतियां व महिलाएं लापता हुई. वहीं इन 4 माह के दौरान अमरावती शहर पुलिस ने 32 नाबालिग लडकियों सहित 101 महिलाओं व युवतियों को खोज निकालते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले किया. लेकिन अब भी लापता रहने वाली 8 नाबालिग लडकियों सहित 45 युवतियों व महिलाओं का कहीं कोई अता-पता नहीं चला है.
शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 10 पुलिस थाना क्षेत्रों से नाबालिग बच्चों के अपहरण का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. इन 4 माह के दौरान अमरावती शहर से 40 नाबालिग लडकियों तथा 10 नाबालिग लडकों का अपहरण किया गया है. जिसके संदर्भ में मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए 32 नाबालिग लडकियों को खोज निकाला गया. इसमें से 7 नाबालिग लडकियों के साथ लैंगिक अत्याचार होने की बात स्पष्ट होते ही पुलिस न उन 7 मामलों को लेकर संबंधित पुलिस थानों में धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और नाबालिग लडकियों को उनके परिजनों के हवाले किया गया. लेकिन अब भी अपहरण की गई 8 नाबालिग लडकियों का कहीं कोई अता-पता नहीं चला है. इसके साथ ही अपहरण किए गए 10 नाबालिग लडकों में से 8 नाबालिग लडकों को खोजते हुए उन्हें उनके मां-बाप के हवाले किया गया. वहीं 2 नाबालिग लडकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
इसके अलावा विगत 4 माह के दौरान अमरावती शहर से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 145 युवतियां व महिलाएं तथा 119 युवक व पुरुष भी लापता हुए. जिसमें से इन 4 माह के दौरान पुलिस ने 101 युवतियों व महिलाओं तथा 82 पुरुषों को वापिस ढुंढ निकाला. लेकिन अब भी 45 युवतियां व महिलाओं तथा 36 पुरुष लापता है. जिनकी पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है.
* हर महिने 15 से 20 महिला व पुरुष होते है लापता
विगत 4 माह के दौरान अमरावती शहर से 146 महिलाएं व 119 पुरुष ऐसे कुल 265 महिला व पुरुष लापता हुए है. इसका सीधा मतलब है कि, हर महीने 15 से 20 महिला व पुरुष लापता हो रहे है. इसके अलावा गुमशुदा होने वाले नाबालिग लडके व लडकियों के आंकडे अलग है.
* किस माह में कितने लोग लापता
महिना महिला पुरुष
जनवरी 32 31
फरवरी 36 30
मार्च 38 25
अप्रैल 40 33
कुल 146 119
(इन्हीं चार माह में 40 नाबालिग लडकियां व 10 नाबालिग लडके भी हुए लापता)
* शहर से मानव तस्करी होने का संदेह
शहर से जिस तरह नाबालिग लडके, लडकियों का अपहरण होने के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला व पुरुष लापता हो रहे है. उसे देखते हुए संदेश व्यक्त किया जा रहा है कि, शहर में संभवत: मानव तस्करी करने वाला कोई रैकेट धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है. कुछ दिन पहले ही गाडगे नगर पुलिस ने मानव तस्करी से एक नाबालिग लडकी को छूडाते हुए एक महिला सहित तीन पुरुषों को हिरासत में लिया था. जिन्होंने संबंधित नाबालिग लडकियों को अच्छी जिंदगी का झांसा देते हुए उसे राजस्थान में ले जाकर बेच दिया था. इसी तरह इससे पहले भी शहर के लडकियों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेच दिए जाने से संबंधित अपराधिक मामले दर्ज हुए है. इसके अलावा भी अन्य वजहों के चलते अमरावती शहर से मानव तस्करी किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस समय शहर से लापता रहने वाले 8 नाबालिग लडकियों, 2 नाबालिग लडकों, 45 महिलाओं व 36 पुरुषों के परिजन आज नहीं, तो कल इन लोगों का कोई अता-पता चलने की उम्मीद लेकर जी रहे है. साथ ही अपने प्रियजनों की तलाश के लिए रोजाना ही संबंधित पुलिस थानों के चक्कर काट रहे है.