महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठवाड़ा को 40 हजार करोड़ का पैकेज?

कल संभाजी नगर में कैबिनेट बैठक

* विपक्ष को इसमें भी दिख रही खोट
छत्रपति संभाजीनगर/दि.15– मराठवाड़ा को 40 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिए जाने की संभावना राज्य मंत्रिमंडल की यहां होने जा रही बैठक की पूर्व संध्या व्यक्त की गई. बैठक की बड़ी तैयारियां चल रही है. इस बीच बताया गया कि मराठवाड़ा को अकाल मुक्त करने नदी जोड़ परियोजना पर फोकस होगा. बंद पड़े सिंचाई प्रकल्पों को भरपूर फंड दिया जाएगा. सोयाबीन संशोधन केंद्र की भी घोषणा हो सकती है. सरकारी सूत्रों के दावे से बताया जा रहा कि अकेले सिंचाई विभाग ने मराठवाड़ा के लिए 21 हजार करोड़ का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें से 14 हजार करोड़ के प्रस्तावों को मान्यता मिल सकती है. इसके अलावा लोनिवि के 10 हजार करोड़ तथा ग्रामीण विकास हेतु 1200 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर होने की पूरी संभावना है. सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता वाली समिति ने अधिकांश प्रस्तावों को मान्यता दे दी है.
विपक्ष ने की आलोचना
राकांपा शरद पवार गट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने संभाजी नगर में कैबिनेट बैठक के आयोजन पर करोड़ो रुपए फूंकने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक किसानों को 252 रुपए अनुदान दिया गया. दूसरी तरफ मंत्रिमंडल बैठक हेतु 300 वाहनों का काफिला, 400 अधिकारी हाजिरी में खड़े रहेंगे. सभी पंचतारांकित होटल के कमरे बुक किए गए हैं. सर्किट हाऊस पर भी रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था की गई है. इसकी क्या आवश्यकता थी. यह प्रश्न उन्होंने उपस्थित किया.

Related Articles

Back to top button