
-
आईपीएस लोढा की अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई
-
रेत तस्करों में मची सनसनी
-
राजस्व विभाग की टीम को दी गई सूचना
अमरावती/दि.४ – जिले के वरूड़ तहसील में अवैध रेत तस्करों के खिलाफ आईपीएस लोढा ने अपने पुलिस दल बल के साथ बुधवार को कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है.
यहां बता दें कि अमरावती जिले में आनेवाले वरूड़ तहसील के रेती घाटों की नीलामी अब तक नहीं हुई है. बावजूद इसके रेत तस्करों ने तहसील के रेती घाटों को अवैध तस्करी का केंद्र बना लिया है. रेत तस्कर रोजाना धड़ल्ले से अपने बड़े-बड़े वाहनों से चोरी की रेती ले जा रहे है. लेकिन राजस्व विभाग की टीम इन अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है. हाल ही में वरूड़ पुलिस थाने के परीविक्षाधीन अधिकारी आईपीएस लोढा ने अवैध रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को परीविक्षाधीन आईपीएस अधिकारी लोढा ने अपने दल बल के साथ शहर के अलग-अलग मार्गाे पर नाकाबंदी करते हुए ४०-४५ वाहनों पर कार्रवाई कर जब्त किया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम को इस बारे में सूचना दी गई. फिलहाल राजस्व विभाग की टीम पुलिस विभाग की ओर से पकड़े गए वाहनों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. राजस्व विभाग के अधिकारी यह जांचने में जुटे हुए है कि पकड़े गए वाहनों में से परमिट धारकों और अैवध रेती तस्करों के वाहन कौनसे है.