* अंदर ही अंदर बदल दी सारी करंसी
नागपुर/दि.31- बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सुरक्षित चेस्ट में भी यहां सितंबर में आई बाढ का पानी घुस गया था. जिससे 400 करोड रुपए की करंसी भीगकर खराब हो गई. बैंक अधिकारियों ने करंसी खराब होने का मामला अंदर ही रखा और रिजर्व बैंक से उसे बदलवा लिया. सोशल मीडिया पर बैंक में बाढ का पानी घुसने और सुरक्षा गार्ड असहाय होकर उसे देखने का वीडियो वायरल हुआ है. फिर भी बैंक अधिकारी इस विषय में कुछ कहने से बच रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि नागपुर में गत 23 सितंबर को कुछ ही घंटों में 100 से अधिक इंच बारिश हुई. जिससे कई इलाकें जलमग्न हो गए. लोगों का काफी नुकसान हुआ. घरों में पानी घुस आया था. ऐसे समय महाराष्ट्र बैंक की शाखा में भी पानी चला गया. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बैंक शाखा के सुरक्षित चेस्ट क्षेत्र में भी पानी चले जाने और उससे काफी प्रमाण में नोट खराब हो जाने का उल्लेख है. सूत्रों ने बताया कि बैंक अधिकारी इस विषय पर कुछ बोलने से बच रहे हैं. फिर भी पता चला है कि 400 करोड रुपए के नोट भीगकर फट गए, खराब हो गए. जिससे बैंक का रोजमर्रा का लेन-देन प्रभावित हुआ. तथापि अधिकारियों ने खराब हुई करंसी बदलवा ली है. पूरे विदर्भ की अनेक शाखाओं की करंसी इस चेस्ट में रखी जाती है.