अमरावती/दि.८-जिले के धारणी तहसील में आनेवाले रोहिणीखेडा गांव में मनरेगा के काम के दौरान शुक्रवार को एक मजदूर को खुदाई के दौरान ४०४ मुगलकालीन सिक्के मिले.
मिली जानकारी के तहसील क्षेत्र में आनेवाले रोहिणीखेडा गांव में मनरेगा का काम चल रहा था. इस दौरान गांव के मजदूर खुदाई कार्य कर रहे थे. इस समय एक मजदूर को मुगलकालीन तांबे के ४०४ सिक्के मिले. इस बारे में जब धारणी पुलिस और राजस्व अधिकारियों को जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा कर मुगलकालीन सिक्के कब्जे में लिए.