पावस सत्र के पहले ही दिन 41243.21 करोड की पूरक मांगे पेश
विपक्ष पहले ही दिन किसानों के मुद्दे को लेकर हुआ आक्रामक
* विपक्ष के वॉकआउट करने के चलते विधानसभा दिन भर के लिए स्थगित
मुंबई दि.17 – आज से राज्य विधान मंडल का मानसून सत्र शुरु हुआ है और अधिवेशन के पहले ही दिन विधान मंडल में कुल 41243.21 करोड रुपए की पूरक मांगे पेश की गई. वहीं पावस सत्र के पहले ही दिन किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक काफी आक्रामक दिखाई दिए और कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात ने कई सवाल पेश करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया. साथ ही सत्ता पक्ष द्बारा अपेक्षित जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर लिया. जिसके बाद विधानसभा के कामकाज को पूरे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
वहीं आज सदन में पेश की गई पूरक मांगों में विभिन्न कामों के लिए अलग-अलग निधि उपलब्ध कराए जाने से संबंधित प्रस्ताव पेश किए गए. परंतु इन पर चर्चा एवं विचार विमर्श होने से पहले विधानसभा की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित हो गई. यद्यपि यह पूरक मांगे 41243.21 करोड रुपयों की है. लेकिन इन मांगों का प्रत्यक्ष भार 35883.31 करोडरुपए है.