मुख्य समाचारविदर्भ
एसटी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

मुंबई दि.4– राज्य पथ परिवहन निगम एसटी के कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने जा रहा है. एक समाचार चैनल के अनुसार आज शाम तक सरकारी आदेश जारी होने वाला है. बडे दिनों से एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता प्रलंबित था. उन्होंने हडताल और आंदोलन भी किए थे. अबकी बार अक्तूबर माह के वेतन के साथ उन्हें महंगाई भत्ता भी मिलने जा रहा है.