-
एक आरोपी पर मामला दर्ज, दो फरार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – वलगांव पुलिस ने रेवसा गांव के रेलवे पुल के पास रविवार की शाम 7 बजे के करीब 42 गौवंश को छुडाकर खारतलेगांव के कांजी हाउस में देखरेख के लिए भेज दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त कर एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव थाने के निरीक्षक आसाराम चोरमले अपने दल-बल के साथ ग्रामपंचायत चुनाव के चलते रेवसा में सरपंच, उम्मीदवारों की गांव में मीटिंग के लिए गए थे. यहां से लौटते समय लालखडी में रहने वाले मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद तौशिक दोनों गौवंश को पैदल बांधकर ले जाते हुए दिखाई दिये. जेसे ही पुलिस का वाहन वहां पहुंचा तो दोनों वहां से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने 42 गौवंश को छुडाया गया. जिसका मूल्य 16 लाख 80 हजार रुपए बताया गया है. सभी 42 गौवंश को खारतलेगांव के कांजी हाउस में देखरेख के लिए भेजा गया. कत्तल खाने में गौवंश को ले जाया जा रहा था. इस बारे में पक्का फरोसा होने पर पुलिस ने रतनगंज गवली पुरा के मोहम्मद एजाज मोहम्मद मुमताज के खिलाफ अपराध दर्ज किया.