* 179 घरों को क्षति
* प्याज, संतरा, मूंगफली, सब्जी, तिल, मक्का चौपट
अमरावती/दि.4- मई माह के आरंभ में ही बेमौसम बरसात ने फसलों और घरों को क्षति पहुंचाई है. जिलाधिकारी कार्यालय व्दारा आंकलन के बाद जारी प्राथमिक नुकसान का अंदाजा जताया गया है. जिसके अनुसार 179 घरों को पूर्ण या आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा है. इसमें पशु के तबले भी शामिल है. मुख्य रुप से चांदूर रेलवे, मोर्शी, अचलपुर, भातकुली, दर्यापुर तहसीलों में 4284.19 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि 1, 2 और 3 मई को जिले के अनेक भागों में न केवल बेमौसम बरसात हुई बल्कि कई स्थानों पर ओले भी गिरे. जिससे प्याज, गेहूं, संतरा, मूंगफली, तिल, मक्का, आम, सब्जी का नुकसान हुआ है. शासन से करोडों की राशि का मुुआवजा मांगा गया है.
* नहीं गई किसी की जान
जिले में काफी नुकसान हुआ. मगर गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. 800 मुर्गियां आंधी तूफान में मारे जाने का समाचार है. जबकि कुल बाधित किसानों की संख्या 2663 है. यह प्राथमिक अनुमान होकर पक्का आंकडा शीघ्र जारी होने की जानकारी भी आडीसी कार्यालय ने दी.