मुख्य समाचारविदर्भ

मालेगांव में ४३ उंट जप्त

काटने के लिए लाने का अंदेशा

* तीन उंटों का उपचार शुरू
मालेगांव९ मई- पुलिस ने काटने के उद्देश से लाए जाने के शक पर सोमवार दोपहर यहाँ पाडळदे शिवार में ४३ उंट जप्त किए. पशुधन अधिकारियों ने ३ उटों को बीमार पाया. उनका उपचार किया. सभी उंट शेंदुर्णी की गौशाला में रखे गए है. कुछ उंट के पैरों में गहरे जख्म देखे गए. उनका असल मालिक कौन है, इसका पुलिस पता लगा रही है. तहसिल थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस को खबर लगी थी कि, ध्ाुलिया सें कुछ लोग उंट लेकर मालेगांव आ रहे हैं. पुलिस ने पाडलदे में उटों का काफिला रोका. १६ लोग राजस्थान से उंट लेकर जा रहे थे. उन्होने दावा किया कि, वे उंट का पालन पोशन करते हैं. काटने के लिए उंट नही ले जाते. संशय रहने पर उंट बकरी ईद के बाद दे. पशुधन अधिकारी डॉॅ.जावेद खाटीक ने उंटो की जाँच की. कुछ उंटो में त्वचाविकार पाया गया. एसे ही अनेक उंट बडे कमजोर लग रहे थे. उन्हे उपचार के लिए रखा गया. बाकी उंट शेदुर्णी की गौशाला में रखे गए है.
*

Related Articles

Back to top button