18 व 19 दिसंबर को मराठी पत्रकार परिषद का 44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
उरली कांचन में होगा आयोजन
-
परिषद के मुख्य विश्वस्त एस. एम. देशमुख ने दी जानकारी
उरली कांचन/दि.२३ – अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद का 44 वां अधिवेशन आगामी 18 व 19 दिसंबर को पुणे जिला अंतर्गत उरली कांचन में आयोजीत किया जायेगा. इस आशय की घोषणा परिषद के मुख्य विश्वस्त एस. एम. देशमुख ने कल उरली कांचन में हुई बैठक में की. बता दें कि, प्रत्येक दो वर्ष में आयोजीत होनेवाला पत्रकारों का यह अधिवेशन अगस्त में ही होना अपेक्षित था. किंतु कोरोना के चलते इस अधिवेशन को कुछ समय के लिए स्थगित करना पडा था. वहीं अब यह अधिवेशन आगामी 18 व 19 दिसंबर को उरली कांचन में आयोजीत होने जा रहा है. जिसमें समूचे देश से करीब 2 हजार प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, ऐसा अनुमान व्यक्त करने के साथ ही एस. एम. देशमुख ने उस दृष्टि से तैयारी शुरू करने की बात कही है.
बता दें कि, अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद देश के मराठी पत्रकारों का सबसे पुराना व एकमात्र संगठन है. दिल्ली, गोवा व बेलगांव सहित राज्य के 36 जिलों व 354 तहसीलों में मराठी पत्रकार परिषद का शाखा विस्तार हुआ है. तथा करीब 9 हजार पत्रकार इस समय इस परिषद के साथ जुडे हुए है. प्रत्येक दो वर्ष में आयोजीत होनेवाले अधिवेशन इससे पहले रोहा, औरंगाबाद, शेगांव, पिंपरी-चिंचवड व नांदेड आदि स्थानों पर संपन्न हो चुके है. वही उरली कांचन जैसे ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहली बार परिषद का राष्ट्रीय स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है. ऐसे में गत रोज ही परिषद के मुख्य विश्वस्त एस. एम. देशमुख, कार्याध्यक्ष शरद पाबले, विभागीय सचिव बापूसाहेब गोरे तथा जिलाध्यक्ष अनिल लोणकर ने अधिवेशन के नियोजीत आयोजन स्थल का मुआयना किया.
दो वर्ष पूर्व नांदेड में आयोजीत पत्रकारों के अधिवेशन का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार के हाथों से कराये जाने की भुमिका परिषद द्वारा अपनायी गयी थी. जिसके अनुसार नांदेड अधिवेशन का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ के हाथों किया गया था. इसी तरह इस वर्ष भी एक जेष्ठ गणमान्य पत्रकार के हाथों इस अधिवेशन का उद्घाटन होगा तथा प्रमुख अतिथियों के तौर पर राज्य के गणमान्य नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. इस अधिवेशन में दोनों दिन चर्चा व परिसंवाद जैसे कार्यक्रमों के साथ ही आपकी अदालत की तर्ज पर एक वरिष्ठ पत्रकार के साक्षात्कार का कार्यक्रम भी आयोजीत किया जायेेगा. साथ ही डिजीटल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए प्रिंट मीडिया के भविष्य को लेकर भी इस अधिवेशन में विचार-मंथन किया जायेगा.
इस अधिवेशन का आयोजन पुणे जिला मराठी पत्रकार संघ तथा हवेली तहसील मराठी पत्रकार संघ के सहयोग से किया जा रहा है. जिनके द्वारा अधिवेशन में आनेवाले पत्रकारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था की जायेगी. इसके तहत कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके पत्रकारों को ही इस अधिवेशन में प्रवेश दिया जायेगा. साथ ही अधिवेशन के दौरान सोशल डिस्टंसिंग, सैनिटाईजर के प्रयोग व शारीरिक तापमान जांच आदि के लिए स्वास्थ्य पथक भी तैनात किया जायेगा.
राज्य के पत्रकारों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहनेवाले इस अधिवेशन में पत्रकारों से सभी नियमों का पालन करते हुए बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन मुख्य विश्वस्त एस. एम. देशमुख, विश्वस्त किरण नाईक, अध्यक्ष गजानन नाईक, कार्याध्यक्ष शरद पाबले, महासचिव संजीव जोशी, कोषाध्यक्ष विजय जोशी, पुणे विभागीय सचिव बापुसाहेब गोरे, राज्य प्रसिध्दी प्रमुख अनिल महाजन, महिला संगठक जान्हवी पाटील, जिलाध्यक्ष सुनील लोणकर, संयोजन समिती के पदाधिकारी सुनील जगताप, जनार्दन दांडगे, एम. जी. शेलार, बापूसाहेब कालभोर, गणेश सातव, तुलसीराम भुसालकर, शहाजी नगरे, जयदीप जाधव, सुखदेव घोरडे, जितेंंद्र आव्हाले, विजय कालभोर, अमोल भोसले, सचिन माथेफोड, बी. आर. भोसले व प्राचार्य बी. के. दिवेकर ने किया है.