सांसद सुप्रिया सुले के पास अदानी की 6 कंपनियों के 45 हजार शेयर
पति सदानंद का भी अनेक कंपनियों में निवेश
* मूल्य 11 करोड से घटकर 3 करोड
छत्रपति संभाजी नगर/दि.24- राकांप प्रमुख शरद पवार की बेटी तथा लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले एवं उनके यजमान सदानंद सुले के पास मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की 6 कंपनियों के 45 हजार से अधिक शेयर्स होने का खुलासा हुआ है. इन शेयर्स की कीमत हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 11.68 करोड थी घटकर 2.84 करोड रह गई है. बता दें कि पिछले सप्ताह उद्योगपति अडानी ने शरद पवार के बंगले सिल्वर ओक जाकर 2 घंटे लंबी गुफ्तगू की थी. पवार ने रविवार के अमरावती दौरे में इस भेंट के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था. पवार ने अडानी के कथित घपले की संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से जांच की मांग को निरर्थक बताया था. पवार अभी भी अपनी भूमिका पर अडे हैं. खबर में यह भी बताया गया कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैेंकर पत्नी अमृता फडणवीस ने अडानी पोर्ट के 70 शेयर्स खरीदे है, जिसका मूल्य 46270 रुपए है. फडणवीस ने यह जानकारी 2019 के चुनाव के समय शपथपत्र में दी.
सुप्रिया सुले का शेयर्स में निवेश
कंपनी का नाम शेयर्स मूल्य
अदानी इंटरप्राइजेस 2000 36.6लाख
अदानी गैस 2000 18.34 लाख
अदानी ग्रीन एनर्जी 1522 13.94 लाख
अदानी पोर्ट्स 8879 58.69 लाख
अदानी पॉवर 9719 19.34 लाख
अदानी ट्रांसमीशन 2000 19.88 लाख
कुल 26120 1.66 करोड
* सदानंद सुले का निवेश
कंपनी का नाम शेयर्स मूल्य
अदानी इंटरप्राइजेस 1000 18.3 लाख
अदानी गैस 1000 9.17 लाख
अदानी ग्रीन एनर्जी 761 6.97 लाख
अदानी पोर्ट्स 7357 48.62 लाख
अदानी पॉवर 7859 15.63 लाख
अदानी ट्रांसमीशन 1000 9.94 लाख
कुल 18977 1.07 करोड