अमरावतीमुख्य समाचार

६५ युवाओंं ने किया रक्तदान

प्रमोद राठी नवयुवक मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.२– अमरावती जिला संगठन एवं जिला सचिव प्रमोद राठी नवयुवक मित्र परिवार की ओर से जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रविवार को बडनेरा रोड स्थित टू्र वैल्यू के बाजू में गोविंदा अपार्टमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ों युवकों ने रक्तदान करने पहुंचे थे.
यहां बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा 18 वर्ष आयू से अधिक युवाओं को 1 मई से वैक्सीन देने की घोषणा की है. लेकिन वैक्सीन लगाने से पहले युवा रक्तदान कर सकते है. वैक्सीन लेने के बाद एक माह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता. इसीलिए प्रमोद राठी मित्र परिवार की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में १११ लोगों का रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इर्विन अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के पास रक्त संकलित करने की बैग्स कम पड़ गयी. जिसके चलते रक्तदान कराने के लिए पहुंचे अधिकांश युवकों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. शिविर में ६५ युवकों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. शिविर में जिला संगठन के सचिव प्रमोद राठी , जिला कार्यसमिति सदस्य अमित मंत्री , प्रमोद राठी ,जिला संगठक संजय भूतड़ा , उत्तर प्रभाग अध्यक्ष सीताराम राठी, महेश सेवा मंच अध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा , मोहित सारड़ा, रोशन सादानी,आशीष सोमानी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button