-
पांच आरोपियों को लिया हिरासत में
-
दो दुपहिया वाहन भी जब्त
अमरावती/चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.18 – अमरावती जिले में बीते कई दिनों से गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को लगतार पकडा जा रहा है, जिससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि जिले में बडे पैमाने पर अवैध रुप से गांजे की खरीदी और बिक्री हो रही है. गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा टीम की ओर से आरंभ की गई है. आज अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने चांदूर बाजार तहसील के खरवाडी से तलवेल मार्ग पर नाकाबंदी कर पांच युवकों को 46 किलों गांजा लाते हुए पकडा.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल के गुप्तचरों से अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक दुपहिया वाहनों से गांजा लेकर चांदूर बाजार की दिशा में आ रहे है. जिसके बाद जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन. के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के एपीआई अजय आखरे के नेतृत्व में एलसीबी की टीम ने आज खरवाडी से तलवेल के पास जाल बिछा रखा थाा. इस समय दुपहिया नंबर एमएच 27/एवाय-7158, एमएच 27/आर-5419 से कुछ युवक आ रहे थे. जब युवकों की दुपहिया को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास बैग में 46 किलो गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने पांचों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम चांदूर बाजार के उदय कॉलोनी में रहने वाले सूरज शेलके, कसाबपुरा में रहने वाले जावेद अली मिर अली, अमरावती के अनसार नगर में रहने वाले शेख वसीम शेख करीम, जलगांव जिले के काकाडकुर्हा में रहने वाला कृष्णा गौंड और दिपक नेवारे का समावेश है. इस कार्रवाई में एलसीबी की टीम ने 46 किलो गांजा, दुपहिया सहित 6 लाख 15 हजार 840 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा के एपीआई अजय आखरे, एमपीसी सुनील महात्मे, रवि बावणे, सैयद अजमत, स्वप्नील तंवर, योगेश संभारे, मंगेश लकडे, पंकज फाटे, पंकज वानखडे ने की.