46 हजार की जांच, 31 मिले एचआईवी पॉजीटीव
मूल्यांकन में अमरावती जिला राज्य में सबसे आगे
-
तय लक्ष्य को किया पूरा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – राज्य सरकार के आदेशानुसार अमरावती जिले में तीन माह पहले 46 हजार 409 लोगों की एचआयवी टेस्ट की गई. जिनमें 28 हजार 975 पुरूषों सहित 17 हजार 434 गर्भवती महिलाओं का समावेश रहा. इसमें से 31 लोगों की एचआईवी टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है, यानी उन्हें एडस् संक्रमित पाया गया है. बता दें कि, राज्य सरकार ने 23 हजार 228 पुरूषों व 15 हजार 863 गर्भवती महिलाओं की एचआईवी टेस्ट का लक्ष्य तय किया था. जिसे पूरा करने के साथ ही अमरावती जिला राज्यस्तरीय मूल्यांकन में सबसे अव्वल स्थान पर है.
पुणे स्थित राष्ट्रीय एडस् संशोधन संस्था द्वारा 30 पुरूषों व 1 गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजीटीव दिये जाते ही उन्हें एआरटी सेंटर के साथ लिंक किया गया और उनका नियमित इलाज शुरू किया गया है. ऐसी जानकारी जिला एडस् नियंत्रण विभाग प्रमुख डॉ. अजय साखरे द्वारा दी गई है.
इस बार चार एडस्ग्रस्त महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. जिन पर नियमित उपचार किया जा रहा है. साथ ही यह बच्चे एचआईवी पॉजीटीव है अथवा नहीं, इसकी जांच करने के लिए तीन बच्चों के सैम्पल राष्ट्रीय एडस् संसोधन संस्था के पास भेजे गये है.
– डॉ अजय साखरे
जिला एडस् नियंत्रण विभाग प्रमुख