46 ट्रीपलसीट वाहन चालक तथा मोबाइल पर बात करते 65 को पकडा
-
रस्ता सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस की विशेष मुहिम
-
आज राँगसाईड वाहन चलाने वालों की खैर नहीं
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से 18 जनवरी से 17 फरवरी तक रस्ता सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इस 32वेंं रस्ता सुरक्षा अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी कार्यालय में 18 जनवरी को हुआ. उद्घाटन के दूसरे ही दिन ट्रीपलसीट वाहन चलाने वाले तथा चलते वाहनों पर मोबाइल पर बात करने वालों पर कार्रवाई की विशेष मुहिम छेडी गई. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त राहुल आठवले, पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले की उपस्थिति में यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पहले ही दिन कल 19 जनवरी को ट्रीपलसीट वाहन चलाने वाले 46 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले 65 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.
इस अभियान के तहत आज 20 जनवरी को शहर में राँगसाइड वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी और चौक सभा लेकर यातायात नियंत्रण व उसके नियमों बाबत मार्गदर्शन किया जाएगा. इस दौरान रस्ता सुरक्षा रथ भी शुरु किया जाएगा. 21 जनवरी को सूचना पत्रक व हैंडबिल का वितरण होगा. 22 को बैनर लगाना तथा मोटर दुर्घटना दावे के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाएगा. 23 को यातायात कर्मचारी व आटो चालक तथा अन्य वाहन चालकों की नेत्रजांच की जाएगी. 24 को ड्राईविंग स्कूल के प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन किया जाएगा. 25 को यातायात शाखा में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित यातायात केसेस करने पर मार्गदर्शन किया जाएगा. 26 को ट्राफिक कर्मचारी व आटो चालकों को यातायात के नियम के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाएगा. 27 को विद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी. इस तरह रस्ता सुरक्षा अभियान के तहत 17 फरवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय व्दारा किया जाएगा.