अमरावतीमुख्य समाचार

48 उम्मीदवारों का भाग्य हुआ मतपेटियों में बंद

जिला बैंक के 17 संचालकों के लिए पूरी हुई चुनाव की प्रक्रिया

  •  सभी 14 तहसीलों में अधिकांश मतदाताओं ने डाले अपने वोट

  •  कल गाडगेबाबा समाधि मंदिर सभागार में होगी मतगणना

  •  मतगणना के तुरंत बाद घोषित होंगे चुनावी नतीजे

  •  नतीजों को लेकर सभी प्रत्याशियों की धडकने तेज

  •  कई सीटों पर हुआ आमने-सामने कांटे का मुकाबला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – एक लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार 4 अक्तूबर को दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 17 संचालक पदों हेतु प्रत्यक्ष मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गई. जिसमें अपरान्ह 2.30 बजे तक ही 80 फीसद से अधिक मतदाताओें द्वारा अपने वोट डाले जा चुके थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिला बैंक के चुनाव में मताधिकार रखनेवाले जिले के अधिकांश मतदाताओें द्वारा मतदान किया गया. बता दें कि, इस बार जिला बैंक के कुल 21 सदस्यीय संचालक मंडल हेतु चुनाव करवाया जा रहा है. जिसमें से वरूड, धारणी, नांदगांव खंडे. तथा तिवसा सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश: नरेशचंद्र ठाकरे, जयकुमार पटेल, अभिजीत ढेपे व सुरेश साबले पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. ऐसे में शेष 17 संचालक पदों हेतु सोमवार को मतदान करवाया गया. जिसके लिए 48 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला जिले के 14 मतदान केेंद्रोें पर 1,687 मतदाताओं द्वारा किया गया और अब इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुका है. जिन्हें कडी सुरक्षा के बीच गाडगेनगर स्थित गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सभागार में बनाये गये स्ट्राँग रूम में लाकर रखा जा रहा है. जहां पर कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी और मतगणना के तुरंत बाद इस चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे.
बता दें कि, इस बार जिला बैंक के चुनाव में राज्यमंत्री बच्चु कडू, विधायक राजकुमार पटेल, बलवंत वानखडे व प्रकाश भारसाकले, जिला परिषद अध्यक्ष व जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके जैसे दिग्गज राजनेता खुद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है. ऐसे में यह चुनाव काफी हाईप्रोफाईल हो गया है. साथ ही इसके नतीजों की ओर सभी की निगाहें विगत अनेक दिनों से लगी हुई है.
बता दें कि, सहकारिता क्षेत्र के लिहाज से बेहद महत्वपुर्ण रहनेवाले जिला बैंक के चुनाव में सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र के चुनाव को बेहद प्रतिष्ठापुर्ण माना जाता है और इन तहसीलनिहाय क्षेत्रों में प्रतिनिधि मतदाताओं की संख्या उंगलियों पर गिनने लायक होती है. ऐसे में एक-एक वोट बेहद कीमती होता है. वहीं क-1 व क-2 निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदाताओं की संख्या 500 से 600 के बीच है और ओबीसी, एससी-एसटी, वीजेएनटी एवं महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में समूचे जिले के 1,687 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है. ऐसे में एक-एक मतदाता को अपने पक्ष में करने हेतु हर एक प्रत्याशी को काफी मेहनत करनी पडी है और अब किसकी मेहनत सफल होने जा रही है, यह कल चुनावी नतीजों के साथ ही स्पष्ट हो जायेगा.

  •  मतदान की स्थिति

जिला बैंक के 17 संचालक पद हेतु सोमवार की सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई तथा सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों के दौरान 1,687 में से 399 यानी 23.65 फीसद मतदाताओं द्वारा वोट डाले जा चुके थे. वहीं अपरान्ह 12 बजे तक 865 यानी कुल 51 फीसद वोट पड चुके थे. इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे तक कुल 80 फीसद मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था.
हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए थी अलग-अलग रंग की मतपत्रिका
इस चुनाव में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रंगों की मत पत्रिकाएं तैयार की गई थी. बता दें कि, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में जिले की 14 तहसीलों के सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र से 14 संचालक चुने जाते है. जिनमें संबंधित तहसीलों के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है. इसके अलावा एससी/एसटी, वीजेएनटी, महिला व ओबीसी संवर्गवाले प्रत्याशियों हेतु जिले की सभी तहसीलों के मतदाता वोटिंग करते है. वहीं क-1 (व्यक्तिगत) तथा क-2 (कर्मचारी संस्था व गृहनिर्माण) निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना प्रतिनिधि चुनाव जाता है. ऐसे में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों हेतु अलग-अलग रंगों की मत पत्रिकाएं प्रकाशित की गई. जिसके तहत सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र के लिए सफेद, एससी/एसटी क्षेत्र के लिए नीले, वीजेएनटी क्षेत्र के लिए पीले, महिला आरक्षित क्षेत्र के लिए गुलाबी, ओबीसी क्षेत्र के लिए हरे, क-1 क्षेत्र के लिए केसरी तथा क-2 क्षेत्र के लिए पोपटी रंग की मतपत्रिका प्रकाशित की गई थी.

  •  तहसील व सोसायटीनिहाय मतदाता

तहसील      सोसायटी      मतदाता
अमरावती        43             435
भातकुली         40               58
नांदगांव खंडे.   39               56
चांदूर रेल्वे      30               42
धामणगांव      33               64
तिवसा           36               70
मोर्शी             67               92
वरूड             60              120
अचलपुर        50              167
दर्यापुर          75              262
चांदूर बाजार   41              124
अंजनगांव      56              150
चिखलदरा      16               24
धारणी           19               23

  • अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या

क-1 (व्यक्तिगत) – 581
क-2 (सहकारी संस्था व गृहनिर्माण) – 501
ओबीसी – 1687
एससी-एसटी – 1687
वीजेएनटी – 1687
महिला (2 पद) – 1687

  • 4 मतदान केंद्रों पर पडे वोट

कल आठ टेबलों पर 24 कर्मचारियों द्वारा की जायेगी मतगणना
जिला बैंक के चुनाव हेतु अमरावती शहर स्थित जिप माध्यमिक कन्या शाला में अमरावती व भातकुली तहसील के मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. वहीं दर्यापुर स्थित जिप माध्यमिक शाला, अचलपुर स्थित जिप माध्यमिक शाला, चांदूर रेल्वे स्थित जिप माध्यमिक शाला, धारणी स्थित जिप माध्यमिक शाला, अंजनगांव सुर्जी स्थित राधाबाई सारडा महाविद्यालय, धामणगांव रेल्वे स्थित हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय, नांदगांव खंडेश्वर स्थित राजाभाउ देशमुख कला महाविद्यालय, चांदूर बाजार स्थित जीजामाता विद्यालय, चिखलदरा स्थित गिरीस्थान सहकारी संस्था, वरूड स्थित ऑरेंज सिटी कॉन्व्हेंट, तिवसा स्थित जीआरएस कॉन्व्हेंट तथा मोर्शी स्थित भारतीय महाविद्यालय में संबंधित तहसीलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं अब कल 5 अक्तूबर को अमरावती के गाडगेनगर परिसर स्थित संत गाडगेबाबा मंदिर सभागृह में मतगणना की जायेगी. जहां पर मतगणना के लिए कुल 8 टेबल लगाये जायेंगे और हर टेबल पर तीन-तीन कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. ऐसे में अब सभी की निगाहें जिला बैेंक के चुनाव के नतीजों की ओर लगी हुई है.

  • 80 मतदाताओं की हो चुकी है मौत

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिला बैंक के चुनाव में मताधिकार प्राप्त रहनेवाले मतदाताओं की कुल संख्या 1 हजार 687 है. किंतु इसमें से की पांच फीसद यानी 80 मतदाताओं की विगत 11 वर्षों के दौरान मौत हो चुकी है. ऐसे में इस चुनाव में केवल 1 हजार 607 मतदाताओं द्वारा ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना था. जिसमें से समाचार लिखे जाने तक करीब 92 फीसद मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था.

Related Articles

Back to top button