दो अभियान में 48 महिला-पुरूष व 21 छोटे बच्चे हुए बरामद
गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु पुलिस ने चलाये थे दो ऑपरेशन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा लापता बच्चों की तलाश हेतु चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान एवं गुमशुदा महिलाओं व पुरूषों की तलाश हेतु चलाये गये ऑपरेशन मिसिंग के तहत 48 महिला-पुरूषों व 21 छोटे बच्चों ऐसे कुल 69 लोगों को खोज निकाला है. जिसमें से अधिकांश को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जारी वर्ष में पुलिस के पास 31 बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसमें से 6 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद करते हुए उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस अभियान के दौरान सडकों पर लावारिस घुमते 15 बच्चे भी बरामद किये गये. जिनमें 11 लडकियों व 4 लडकोें का समावेश रहा. इन सभी बच्चों को पुलिस ने सरकारी शेल्टर होम में रखवाते हुए उनके अभिभावकों की खोजबीन करनी शुरू कर दी है.
इसी तरह विगत एक वर्ष के दौरान लापता हुए महिलाओं व पुरूषों में से पुलिस ने ऑपरेशन मिसिंग अभियान चलाते हुए 32 महिलाओं व 16 पुरूषों को बरामद किया और उन्हेें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया.
-
किस थाने में कितने बरामद
थाना महिला पुरूष बच्चे
राजापेठ 3 1 5
खोलापुरी गेट 8 3 1
फ्रेजरपुरा 7 5 —
बडनेरा 4 5 1
नांदगांव पेठ 1 — —
गाडगेनगर 3 1 3
वलगांव 6 1 —
सिटी कोतवाली — — 4
कुल 32 16 21