* राजस्व अधिनियम में संशोधन कैबिनेट में पास
मुंबई/दि. 2- प्रदेश की नई सरकार ने अपने मुखिया देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में संपूर्ण कैबिनेट की प्रथम सभा में किसान हित में बडा फैसला किया. उसके अनुसार सरकार के पास जमा 4849 एकड जमीन किसानों को लौटा दी जायेगी. कैबिनेट में महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 की धारा 20 में संशोधन को स्वीकार किया गया है. जिससे छोटे और अल्पभूधारक किसानों को दिलासा मिलेगा. इस बारे में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने की मंजूरी दी गई है.
* प्रचलित मार्केट रेट
इस प्रकार जमीन लौटाने का निर्णय किया गया है. जिससे उक्त जमीन प्रचलित मार्केट रेट की केवल 25 प्रतिशत राशि अदा करने पर भी मूल मालिक अथवा उनके वारिसों को लौटाने का प्रावधान विधेयक में किया गया है. सरकार के पास बकाया के कारण भी काफी जमीन नीलामी में जमा हो गई थी. वह किसानों को लौटाई जायेगी. कैबिनेट बैठक में शासकीय कर्मचारियों का वेतन और भत्ता देने मुंबई जिला बैंक में खाता खोलने का निर्णय किया गया. उसी प्रकार निगम और लोक उपक्रम की अतिरिक्त निधि निवेश के लिए प्राधिकृत करने का निर्णय भी आज की मंत्रिमंडल बैठक में किया गया.
* मुंडे उपस्थित, पवार नहीं आए
बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में धनंजय मुंडे का करीबी कराड पकडा गया है. मुंडे- कराड के घनिष्ठ संबंधों का दावा किया जा रहा है. इतनी चर्चा के बावजूद मुंडे आज की बैठक में उपस्थित रहे. वहीं डीसीएम अजीत पवार अनुपस्थित थे. कैबिनेट विस्तार पश्चात यह पहली बैठक रही. अजीत पवार फॉरेन टूर पर गये हैं.