अमरावतीमुख्य समाचार

4 से 6 दिसं. तक आमदार चषक कुश्ती स्पर्धा

अचलपुर के श्री हनुमान व्यायाम मंडल का आयोजन

* समूचे राज्य से महिला व पुरूष कुश्तीगिर लेंगे हिस्सा
* अचलपुर केसरी सहित विभिन्न वजन गुट में होगी कुश्तियां
* विजेताओं पर होगी लाखों रूपए के नगद पुरस्कारों की वर्षा
अमरावती दि. 18 – पूर्व पालकमंत्री और विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल के सहयोग से अचलपुर के बिलनपुरा स्थित श्री हनुमान व्यायाम मंडल द्बारा आगामी 4,5 व 6 दिसंबर को अचलपुर स्थित विठ्ठलवाडी मैदान पर आमदार चषक भव्य राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें समूचे राज्य से महिला व पुरूष पहलवान हिस्सा लेंगे. उनके बीच अलग- अलग वजन गुट के तहत कुश्तियां आयोजित करने के साथ ही महिला व पुरूष गुट में अचलपुर केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा. इन सभी कुश्ती स्पर्धाओं में विजेता रहनेवाले पहलवानों को लाखों रूपयों के नगद पुरस्कार वितरित किए जायेंगे. साथ ही अचलपुर केसरी कुश्ती स्पर्धा में विजेता रहनेवाले प्रथम तीन महिला व पुरूष पहलवानों को चांदी की गदा भी प्रदान की जायेगी.
महाराष्ट्र कुश्तीगिर संघ की मान्यता और विदर्भ कुश्तीगिर संघ की सहायता से आयोजित होने जा रही भव्य राज्यस्तरीय महिला व पुरूष कुश्ती स्पर्धा का 4 दिसंबर को पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल की प्रमुख उपस्थिति में भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन होगा. इस अवसर पर कुश्तीगिर संघ के अध्यक्ष व वर्धा जिले के सांसद रामदास तडस तथा पूर्व विदर्भ केसरी संजय तीरथकर सहित कई नामांकित पहलवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. पश्चात कुश्ती अलग-अलग आयु गुट में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन शुरू होगा और सभी कुश्तियां मैट पर खेली जायेगी. इसके तहत पूरे पुरूष गुट में 84 किलो, 74 किलो, 66 किलो, 60 किलो व 55 किलो तथा महिला गुट में 55-60 किलो, 50-55 किलो, 45-50 किलो, 40-45 किलो वजन गुट के तहत कुश्ती स्पर्धा होगी. इसके अलावा 17 वर्ष से कम आयु गुट में 55- 60 किलो, 50-55 किलो, 45- 50 किलो व 40- 45 किलो, वजनगुट में किशोरवयीन महिला व पुरूष गुट की कुश्तियां होगी. इसके साथ ही खुले गुट में अचलपुर केसरी (पुरूष) तथा 55-76 किलो वजन गुट में अचलपुर केसरी (महिला) कुश्ती स्पर्धा का आयोजन होगा.
अचलपुर केसरी कुश्ती स्पर्धा में पुरूष गुट से प्रथम तीन स्थानों पर रहनेवाले पहलवानों को 71 हजार रूपए, 35 हजार रूपए व 11 हजार रूपए के नगद पुरस्कार सहित चांदी की गदा प्रदान की जायेगी. वहीं महिला गुट से अचलपुर केसरी कुश्ती में प्रथम तीन स्थानों पर रहनेवाली महिला पहलवानों को 31 हजार रूपए, 15 हजार रूपए व 7 हजार रूपए के नगद पुरस्कार सहित चांदी की गदा प्रदान की जायेगी. इसके द्बारा सभी आयु गुट वाली कुश्ती स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थानों पर रहनेवाली महिला व पुरूष पहलवानों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.
इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी महिला व पुरूष पहलवानों के भोजन व निवास की व्यवस्था आयोजको द्बारा की जायेगी. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेेतु अभी से ही तमाम आवश्यक नियोजन किए जा रहे. जिसके तहत सुधीर रसे, गजानन कोल्हे व अभय माथने के मार्गदर्शन में मनीष उर्फ छोटू लाडोले, अमोल आवनकर, नीलेश पोटे, संजय पोटे, सोमेश खानजोडे, तुषार खेरडे, गजु दीक्षित, सचिन लाडोले,अक्षय केदार, कमलेश केदार, चंद्रेश बहेरिया व धर्मा राउत द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button