शिंदे गुट के विधायकों को फिर दिये गये 5-5 करोड!
ठाकरे गुट के नेता चंद्रकांत खैरे ने लगाया आरोप
औरंगाबाद/दि.1 – शिंदे गुट के विधायक इस समय काफी अस्वस्थ व बेचैन है और कभी भी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बगावत कर सकते है. ऐसे में बगावत को टालने हेतु इन विधायकों को एक बार फिर 5-5 करोड रुपए दिये गये है. ऐसा सनसनीखेज आरोप ठाकरे गुट वाली सेना के नेता व पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने लगाया है. साथ ही दावा किया है कि, उन्हें एक उद्योगपति के जरिए यह जानकारी मिली है.
मीडिया के साथ संवाद साधते हुए चंद्रकांत खैरे ने उपरोक्त आरोप लगाने के साथ ही कहा कि, इस सरकार की छत्रपति शिवाजी महाराज में केई आस्था नहीं है. बल्कि केवल विधायकों को पकडकर रखने और उन्हें ‘खोके’ देने का काम ही इस सरकार द्बारा किया जा रहा है. इससे पहले गुवाहाटी में विधायकों को कुछ खोके दिये गये. वहीं अब एक बार फिर 5-5 ‘खोके’ दिये गये है. क्योंकि शिंदे गुट के कई विधायक इस सरकार से नाराज चल रहे है और सरकार से बाहर निकलने के लिए बेचैन है.