अमरावती/दि.10 – इस बार के खरीफ सीजन दौरान कपास के बुआई क्षेत्र में अच्छी खासी वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अब बीटी बीज के प्रत्येक पैकेट के दामों में 43 रुपए की वृद्धि हो गई है. ऐसे में गत वर्ष 810 रुपए में मिलने वाला 475 ग्राम बीज का पैकेज इस वर्ष 853 रुपए में मिलेगा. चूंकि इस वर्ष खरीफ सीजन के दौरान कपास के लिए 2.60 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई प्रस्तावित है. जिसके लिए करीब 13 लाख पैकेटों की जरुरत पडेंगी. ऐसे में इन पैकेटों को खरीदने के लिए किसानों को कम से कम 5.60 करोड रुपए अधिक व अतिरिक्त अदा रकने पडेंगे. जिसके चलते इस दरवृद्धि को लेकर जिले के कपास उत्पादक किसानों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है.