अमरावतीमुख्य समाचार

अनाज चोरी के मामले में 5 धरे गये

नागपुरी गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – स्थानीय इतवारा बाजार स्थित अनाज गोदाम में विगत 15 अगस्त को सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने चावल के 102 कट्टे चुरा लिये थे. जिसकी शिकायत सुमीत गणेश अग्रवाल ने दर्ज करायी थी. पश्चात पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शुक्रवार 27 अगस्त को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया.
हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम शेख शहजाद शेख कलीम (22, पठान चौक), मोहम्मद रशीद मोहम्मद रफीक (27, अकबर नगर), अब्दुल जाकीर अब्दुल शकील (20, पाटीपुरा), कलीम खान सलीम खान (25, गवलीपुरा), इरशाद खान शमशेर खान (38, जमील कालोनी) का समावेश है. इसमें से शेख शहजाद, शेख रशीद व कलीम खान ने विगत 15 अगस्त को रात के समय गोदाम फोडकर चोरी की थी और चावल की खेप को अब्दूल जाकीर के जरिये इशारद खान को ले जाकर बेचा था. हिरासत में लिये जाने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इरशाद खान के तारखेडा स्थित गोडावून से चावल के सभी 102 बोरे बरामद किये.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, गाडगेनगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त डुमरे के मार्गदर्शन में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पी. वाय. मेश्राम, पोहेकां बबलू येवतीकर, प्रमोद गुडधे, कैलाश जाधव, अकिल खान, विक्रम देशमुख, जुगल यादव व आबिद शेख द्वारा की गई.

Back to top button