अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण पुलिस के 5 अधिकारी व 14 कर्मचारी कोरोना की चपेट में

 अब तक 284 पुलिसवाले पाये गये संक्रमित, 4 की हो चुकी मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – जिला ग्रामीण पुलिस विभाग अंतर्गत इस समय 5 पुलिस अधिकारी व 14 कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में है. जिसमें से उपनिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी का सुपर कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं शेष 18 लोगों को होमआयसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि, अब तक जिला ग्रामीण पुलिस विभाग में 34 अधिकारी व 250 कर्मचारी ऐसे कुल 284 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिनमें से अब तक 4 पुलिस कर्मचारियोें की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं अधिकांश पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोविडमुक्त हो चुके है.
ज्ञात रहें कि, इन दिनों ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में इस समय 15 इलाकों को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है. जिले में इस समय तक 15 हजार 760 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 296 की मौत हो चुकी है. वहीं 11 हजार 583 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय 3 हजार 881 कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से अधिकांश मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

Related Articles

Back to top button