39 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
धारणी पुलिस की मध्यरात्रि के दौरान कार्रवाई
-
विशाखापट्टनम से दुपहिया पर गांजा लेकर आये थे तस्कर
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१२ – धारणी पुलिस ने कल मध्यरात्रि के दौरान बासपानी फाटे के पास जाल बिछाकर विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी कर रहे 5 लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 39 किलो 170 ग्राम गांजा जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने यह गांजा दुपहिया पर विशाखापट्टनम से लाया था. गांजा तस्करी में इस्तेमाल की गई दुपहिया भी पुलिस ने जब्त की है. इस मामले में शेख शाहीद शेख शफी (25, मालेगांव, जि.नाशिक) तथा मोहम्मद नसीम मोहम्मद यासीम (48, नेहरु नगर, धारणी), अब्दुल कुद्दुस अब्दुल रउफ (25, दुबई मोहल्ला, धारणी), शेख आबीद अब्दुल रउफ (19, दुबई मोहल्ला, धारणी) आदि को गिरफ्तार किया है तथा एक आरोपी बाल अपराधी बताया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस कानून के तहत अपराध दर्ज किये है.
जानकारी के अनुसार धारणी के थानेदार विलास कुलकर्णी को खबर मिली थी कि धारणी में विशाखापट्टनम से गांजे की बडी खेप आ रही है. जिससे पुलिस ने गांजा तस्करों को पकडने के लिए बासपानी फाटे पर ही जाल बिछाया था और मध्यरात्रि के दौरान पुलिस को दो दुपहिया पर यह 5 लोग गांजा लेकर आते हुए दिखाई दिये. जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन तथा धारणी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी व डीबी स्क्वाड के पीएसआई मंगेश भोयर, नायब पुलिस सिपाही प्रकाश गिरडकर, प्रवीण बोंडे, पुलिस सिपाही राम सोलंकी, मोहित आकासे, अनुराग पाल आदि ने यह कार्रवाई की है.