अमरावतीमुख्य समाचार

चांदी में 5 हजार का गोता

फिर भी निवेशक आशावादी

* सोने के दाम भी महीने भर में डेढ हजार उतरे
अमरावती/दि.6 – चांदी में तेजी की धारणा कर बडे प्रमाण में खरीदी करने वाले निवेशकों को थोडा झटका लगा हैं. महीने भर में सफेद धातू के रेट प्रति किलो 5 हजार रुपए लूढक गये हैं. फिर भी निवेशक आशावादी नजर आ रहे हैं. अमरावती बाजार में चांदी की निवेशक खरीदी कायम हैं. बल्कि यहीं खरीदी का समय होने का ट्रैंड चल रहा हैं. उधर सोने के दाम भी डेढ हजार रुपए प्रति 10 ग्रॉम उतर गये हैं. आगे त्यौहारों को देखते हुए दोनों कीमती धातूओं की खरीददारी में तेजी आने की संभावना बाजार सूत्रों ने व्यक्त की.
* खरीददारी का समय
बाजार के जानकारों ने बताया कि, 58 हजार रुपए किलो की चांदी की रेट 53 हजार रुपए तक घट गई हैं. इसे खरीदी का मौका जानकार बता रहे हैं. एक बडे व्यापारी ने बताया कि, चांदी बाट लेने की तरफ निवेशकों का बडा रुझान हैं. रोजाना कई किलो चांदी का कारोबार हो रहा हैं. इसके पीछे रुस-यूके्रन युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक हलचल नहीं होने का भी कारण बताया गया हैं. यह भी कहा गया कि, जुलाई से शुरु हुआ दाम घटने का सिलसिला सितंबर के प्रथम सप्ताह तक जारी हैं. व्यापारियों ने सोने के दाम प्रति 10 ग्रॉम 52-53 हजार बताते हुए कहा कि, वस्तु व सेवाकर जीएसटी के कारण पहले दाम बढे थे अब कम हो रहे हैं. त्यौहारों में रेट फिर तेज हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button