अमरावतीमुख्य समाचार

बेलोरा विमानतल के लिए 50 करोड की निधी मंजूर

राणा दम्पत्ति के प्रयास रहे सफल

  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने जारी की निधी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – विगत दिनों जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करते हुए उनका ध्यान अमरावती जिले के बेलोरा विमानतल के विकास की ओर दिलाया गया था. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही उडान योजना में शामिल बेलोरा विमानतल के विकास हेतु 50 करोड रूपये की राशि मंजूर करने की मांग भी की. जिसे स्वीकार करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत ही बेलोरा विमानतल के विस्तार व विकास हेतु 50 करोड रूपयों की निधी मंजुर की और संबंधितों को बेलोरा विमानतल के विस्तार व विकास संबंधी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिये.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया को सौंपे गये ज्ञापन में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने कहा कि, बेलोरा विमानतल पर रन-वे, टर्मिनल बिल्डींग व नाईट लैण्डिंग की सुविधा से संबंधित काम करना बेहद जरूरी है. जिसके लिए एमएडीसी व आरसीएस को नोडल एजन्सी के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही बेलोरा एयरपोर्ट के विस्तार व विकास का काम भी प्रस्तावित है. ऐसे में इन कामों के लिए 50 करोड रूपये की निधी जल्द से जल्द मंजूर की जाये, ताकि अमरावती जिले से नियमित हवाई सेवाओं की सुविधा उपलब्ध हो और इस क्षेत्र का औद्योगिक, व्यावसायिक व शैक्षणिक विकास होने के साथ-साथ यहां पर पर्यटन को भी गती मिले. राणा दम्पत्ति की ओर से केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया को बताया गया कि, पांच जिलोें का संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व रहा है. साथ ही इन दिनों के यहां के नांदगांव पेठ स्थित पंचतारांकित एमआयडीसी में साकार टेक्सटाईल पार्क में कई विश्वविख्यात ब्राण्ड की कपडा मिले भी काम कर रही है. अत: अमरावती में सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक विमानतल का होना बेहद जरूरी है. राणा दम्पत्ति की ओर से कही गई बातों को बेहद गंभीरता से सुनकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत ही बेलोरा विमानतल के विस्तार व विकास हेतु 50 करोड रूपयों की निधी को मंजूरी प्रदान की.

Related Articles

Back to top button