* शासन और डीपीसी से मिला फंड
अमरावती/दि.1- जिला परिषद अर्थात मिनी मंत्रालय को वित्त वर्ष समाप्ती पर शासन और जिला नियोजन समिति से 50 करोड की निधि प्राप्त हुई है. यह आज से शुुरु हुए अगले वित्त वर्ष में विकास कार्यो आदि पर खर्च की जा सकेगी. यह भी बताया गया कि, जिला परिषद प्रशासन को डीपीसी से 50 करोड मंजूर होने का संदेशा 31 मार्च की रात 12 बजे प्राप्त हुआ.
उल्लेखनीय है कि मिनी मंत्रालय के पास बीते वित्त वर्ष का भी करीब 25 करोड का फंड खर्च नहीं हुआ है. निविदा प्रक्रिया और अन्य तकनीकी मुद्दो की वजह से रकम शेष रह गई. अब अगले कुछ माह में यह राशि विकास कामों पर खर्च की जा सकेगी.
उधर जिप के एक सूत्र ने बताया कि, आर्थिक व्यवहार 31 मार्च तक पूर्ण किए जाते है. मगर मिनी मंत्रालय को मिली निधि आगामी 15 अप्रैल तक खर्च करने की सुविधा मिलने वाली है जिससे अखर्चित राशि का भी नियोजन व्यवस्थित होगा.
* कफो का कहना
जिला परिषद के मुख्य वित्त व लेखा अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे ने मान्य किया कि, विविध विभागों की योजनाओं और निर्माण कार्य हेतु शासन व डीपीसी से 50-55 करोड का फंड प्राप्त हुआ है. उसका विभाग निहाय ब्यौरा शीघ्र ही उपलब्ध होगा.