महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शालिमार एक्सप्रेस में पकडी गई 50 किलो चांदी

राजनांदगांव में यात्री को रेल्वे सुरक्षा बल ने पकडा

गोंदिया/दि.3 – ट्रेन क्रमांक 18029 शालिमार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे व्यक्ति को गोंदिया रेल्वे सुरक्षा बल के जवानों ने राजनांदगांव से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 21 लाख 40 हजार 87 रुपए मूल्य की 50.355 किलो चांदी जब्त की.
आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर मध्यरेल्वे के नागपुर विभाग ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ से होकर गुजरने वाली रेल गाडियों में विशेष जांच अभियान छेड रखा है. इसी अभियान के तहत रेल्वे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजन्स ब्रांच सहित गोंदिया व नागपुर के आरपीएफ और टास्क फोर्स की टीम के दल ने ट्रेन क्रमांक 18029 शालिमार एक्सप्रेस में सघन जांच अभियान चलाया. इस समय टे्रन की एस-6 बोगी में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की गतिविधियां कुछ संदेहास्पद दिखाई दी. जिसकी जांच पडताल करने पर उसके पास करीब 50 किलो वजनी चांदी के विविध छोटे-छोटे बर्तन पाए गए. साथ ही उसके पास रहने वाले बिल व दस्तावेजों में भी संदेह दिखाई दिया. ऐसे में शालिमार एक्सप्रेस के राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर पहुंचते ही उक्त व्यक्ति को उसके सामान सहित ट्रेन से नीचे उतारा गया तथा राजनांदगांव के राज्य कर सहायक आयुक्त सहित निर्वाचन नोडल अधिकारी (जीएसटी) के समस्य पेश किया गया. मामले की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button