श्याम इंडो फैब में 50 लाख का घपला
अध्यक्ष गुप्ता और सीईओ नरोला सहित 4 नामजद
* कामगारों का वर्षभर का वेतन नहीं दिया
अमरावती /दि.25– नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित श्याम इंडो फैब कंपनी ने गत एक वर्ष से श्रमिकों का वेतन नहीं दिया है. जिसके कारण श्रमिक कंपनी के संचालक सचिन महल्ले ने थाने में शिकायत कर दी है. पुलिस ने कंपनी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित 4 लोगों को विविध धाराओं में नामजद किया है. अन्य आरोपियों में कंपनी के सीईओ पंकज नरोला, उपाध्यक्ष प्रियांशु बलियान और महिला अधिकारी का समावेश है.
सचिन महल्ले की शिकायत के अनुसार उनकी कंपनी का श्याम इंडो फैब से वर्ष 2014 से व्यवसाय शुरु था. 2023 के नवंबर तक सभी मामले और बिल व्यवस्थित थे. दिसंबर 2023 से मई 2024 के 4996102 रुपए के बिल कंपनी ने अदा नहीं किये. जबकि सचिन महल्ले ने वर्क ऑडर के हिसाब से कंपनी को कुशल और अकुशल कामगार उपलब्ध करवाये थे. उनके बिल अदा नहीं होने और उनके साथ विश्वासघात की शिकायत सचिन महल्ले ने नांदगांव पेठ थाने में की है. पुलिस ने दफा 406, 420 के तहत आरोपियों को नामजद किया.