गुम व चोरी हुए 50 मोबाइल लौटाए गये मूल मालिकों को
वाशिम /दि.8- गुम व चोरी हुए 50 मोबाइल वापिस खोज निकालने में वाशिम पुलिस को सफलता मिली है. इन सभी मोबाइल को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके मूल मालिकों को लौटा दिया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, वाशिम पुलिस ने गत वर्ष भी चोरी अथवा गुम हुए 358 मोबाइल हैंडसेट खोज निकाले थे और उन्हें उनके मूल मालिकों को वापिस लौटा दिया था.
ज्ञात रहे कि, केंद्र सरकार के ‘सीईआईआर’ वेब पोर्टल के जरिए गुम हुए मोबाइल को खोजना काफी सुविधाजनक हो गया है. यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम अथवा चोरी हो जाता है और वह तुरंत ही सीईआईआर वेबसाइट पर जाकर साइबर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराता है, तो उसके मोबाइल को खोजने में आसानी हो सकती है. इसी जरिए इस वर्ष वाशिम पुलिस द्वारा गुम अथवा चोरी हो चुके 50 मोबाइल हैंडसेट को वापिस खोजा गया. जिन्हें 7 फरवरी को पुलिस अधीक्षक अनूज तारे के हाथों उनके मूल मालिकों को लौटाया गया.