अमरावतीमुख्य समाचार

मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान को मिली गति

  • दो दिनों में ५० हजार घरों में दी गई भेंट

  • नागरिकों से सहयोग करने का आह्वान

अमरावती/दि.१७ – जिले में कोरोना से निपटने के लिए शुरू किए गए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान को गति मिली है. मनपा, जिला परिषद व अन्य विविध विभागों के समन्वय से शुरू किए गए अभियान के तहत बीते दो दिनों में ५० हजार घरों में भेंट दी गई है. कोरोना प्रतिबंध के लिए यह अभियान सफल बनाने के लिए नागरिकों से आह्वान किया गया है. विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने कहा कि कोरोना प्रतिबंध के लिए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीमें भेंट देगी. मुहिम में बुखार व अन्य जांचे की गई. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान भी किया गया.
ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मास्क का उपयोग नहीं करने, सोशल डिस्टेंस आदि नियमों का पालन नहीं करनेवालों से ३०० रुपए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसीलिए कार्रवाई से बचने के लिए नागरिकों ने कोरोना की जोखिम ना लेते हुए सरकार की गाईडलाईन का पालन करने का अनुरोध किया है. अमरावती शहर में मनपा की ओर से १५ सितंबर को १० हजार ७७१ और १६ सितंबर को ११ हजार ५१० परिवारों को भेंट दी जाएगी. दो दिनों में १४३ लोग लक्षणवाले पाए गए.

Related Articles

Back to top button