अमरावतीमुख्य समाचार

बिजीलैण्ड में लॉकडाउन के बावजूद खुली 50 से 60 दुकाने

प्रशासन ने की दंडात्मक कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – समीपस्थ नांदगांव पेठ के पास स्थित बिजीलैण्ड व्यापारिक संकुल में मंगलवार को करीब 50 से 60 दुकानदार लॉकडाउन रहने के बावजूद अपनी दुकाने खोलने आये. इस समय प्रशासन ने उन्हेें ऐसा करने से रोकते हुए समझाने-बुझाने का प्रयास किया. साथ ही कहा कि, यदि इसके बावजूद भी कोई दुकान खोलता है, तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पडेगी. इसके बाद प्रिन्स गारमेंटस् के संतोष चंदवानी को 2 हजार रूपये का दंड भी लगाया गया. पश्चात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियोें द्वारा दी गई समझाईश के बाद यहां के व्यापारी वापिस लौटे. हालांकि इस दौरान यहां पर काफी गहमागहमी वाली स्थिति रही.

Back to top button