अमरावतीमुख्य समाचार

6 प्रदेशों से 500 प्रविष्ठियां

24-25 दिसंबर को महेश भवन में राजस्थानी अर्धकुंभ

* घटक समाज में संबंध करने के विचार को राष्ट्रीयस्तर पर सहमति
* हितकारक मंडल का अ.भा. राजस्थानी युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन
* तैयारियां पूर्णता की ओर
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/दि.6- राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा आयोजित दूसरे अ. भा. राजस्थानी युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारी पूर्णता की ओर है. देशभर से बहुत सुंदर और सकारात्मक प्रतिसाद मिला है. 6 राज्यों के 500 से अधिक युवक-युवती इस आयोजन में सहभागी होने जा रहे हैं. जिनमें विदेश से 5 प्रविष्ठी शामिल हैं. कोरोना काल के बाद होने जा रहे आयोजन को लेकर राजस्थानी समाज के सभी घटक अग्रवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल, ब्राह्मण, ओसवाल, जैन सभी में बड़ा उत्साह है. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल जु. अग्रवाल ने दी. प्रेसवार्ता में उनके साथ परिचय सम्मेलन के संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव रामेश्वर गग्गड़, पंडित वसंत दवे, बंकटलाल राठी, कमलकिशोर मालानी, उमेश चांडक, पीआरओ संजय राठी, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, युवा मंडल अध्यक्ष अमित मंत्री आदि उपस्थित थे.
* देशभर में पहुंचा विचार
अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थानी घटक समाज में आपस में बेटी व्यवहार का विचार राजस्थान से लेकर तेलंगाना तक देशभर में पहुंचा, इसका सभी ने स्वागत किया. 6 प्रदेशों से 500 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त होना और इतने प्रत्याशियों के अभिभावक का अमरावती आना इस बात का प्रतीक है कि विचार को सभी अपना रहे हैं. यह राजस्थानी हितकारक मंडल के इस आयोजन की व्यापक सफलता का द्योतक भी है. अग्रवाल ने बताया कि देशभर से हजारों लोग सम्मेलन में प्रविष्ठी देने उत्सुक थे. किन्तु दो दिनों में 500 से अधिक उम्मीदवारों का परिचय संभव नहीं होने से ही गत 15 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीयन रोकना पड़ा.
* सामान्य कार्यकर्ता के हस्ते उद्घाटन
अनिल अग्रवाल ने बताया कि राजस्थानी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का एक आयोजन 2019 में हुआ था. जिसमें तामझाम के साथ उद्घाटन रखा गया था. उसी में अधिक समय हो जाने के कारण इस बार सम्मेलन का उद्घाटन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सादगी से होगा. ताकि अधिकाधिक युवक-युवती को अपना परिचय देने का अवसर प्राप्त हो.
* चिरोंजीलाल अग्रवाल की स्मृति में
अनिल अग्रवाल ने बताया कि हितकारक मंडल का यह आयोजन स्व. चिरोंजीलाल जी माधोलाल जी अग्रवाल की पावन स्मृति में किया जा रहा है. उसी प्रकार राजस्थानी भाईयों ने आयोजन के लिए दिल खोलकर योगदान किया है. किसी ने सवेरे के नाश्ते, किसी ने भोजन की जिम्मेदारी ली है. सभी का उत्साहपूर्ण सहभाग इस आयोजन की विशेषता कही जा सकती है.
* ढाई हजार घरों में संपर्क
अग्रवाल ने बताया कि संस्था के 250 पदाधिकारी-कार्यकर्ता आयोजन को सफल-सार्थक करने में जुटे हैं. ऐसे ही राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का भी युवा मंडल और हितकारक के साथ महत्वपूर्ण योगदान है. महिला मंडल की पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन हेतु पधारने के लिए करीबन 2500 घरों में फोन आदि से संपर्क कर उन्हें अंबानगरी आने उद्यत किया. उसी प्रकार प्रविष्ठी भी अमरावती आने वाले प्रत्याशी की ही स्वीकार की गई. प्रत्यक्ष परिचय देने वाले युवक-युवती की एन्ट्री ली गई है.
* विदेश से ऑनलाइन उपस्थिति
अनिल अग्रवाल ने बताया कि विदेश से पांच प्रविष्ठी प्राप्त हुई है. वे ऑनलाइन रुप से इस सम्मेलन में सहभागी होंगे. उसी प्रकार सम्मेलन में विधवा, विधूर और दिव्यांग की प्रविष्ठियां भी प्राप्त हुई है. उनका अलग से सत्र रहेगा. देशभर से हजारों राजस्थानी बंधु-भगिनी दो दिवसीय सम्मेलन में पधार रहे हैं. उनके निवास आदि की व्यवस्था महेश भवन के साथ ही अग्रसेन भवन और माहेश्वरी भवन में की जा रही है.
* स्मरणिका का होगा प्रकाशन
अग्रवाल ने बताया कि आयोजन उपलक्ष्य पधारे युवक-युवती के परिचय युक्त सुंदर स्मरणिका का प्रकाशन इस सुअवसर पर किया जाएगा. उसी प्रकार देशभर में राजस्थानी समाज के लोगों हेतु यह उपयोगी डाटा भी उपलब्ध करवाने का दायित्व विश्वजीत लढ्ढा और युवा मंडल के दल ने स्वीकार किया है. पीडीएफ में यह डाटा उपलब्ध किया जाएगा. पत्रकार परिषद में सर्वश्री बिहारीलाल बूब, प्रा. मुकेश लोहिया, भरत चिरानिया, नितिन सारडा, श्याम शर्मा, विजय अग्रवाल मामाजी, विनोद राठी, रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट, एड. गोपाल बजाज, मनीष खंडेलवाल, मोहित सारडा, साहिल खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, नीलेश डागा, महिला मंडल की रेशू खंडेलवाल, किरण मूंदड़ा, वनीता डागा, रचना सुदा, ललिता रतावा, विजया निमावत, कीर्ति खंडेलवाल, सारिका पसारी, पूजा जोशी, सरिता गोयनका आदि भी उपस्थित थे.

परिचय पश्चात इत्मिनान से संबंध
हितकारक मंडल के सबसे युवा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि सम्मेलन में पधारने वाले अभिभावकों से संबंधित युवक-युवती और परिवार का संपूर्ण परिचय करने और सभी बातों की तसल्ली पश्चात इत्मिनान से रिश्ता तय करने की विनम्र सलाह हितकारक मंडल सभी को देना चाहता है.

Related Articles

Back to top button