अमरावती/दि.१०-जिले में कोरोना का प्रकोप अब तेजी से बढ़ते जा रहा है. जिसके चलते अब जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने मास्क नहीं बांधनेवाले लोगों पर ५०० रुपए जुर्माना लगाने के आदेश दिए है.
यहां बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसीलिए कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए थे. जिसके तहत स्वच्छता व सार्वजनिक नियमों का अनुशासन रूप से पालन नहीं करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन करने का आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिया है.
सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, चेहरे पर मास्क बरकरार रखने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. आदेश का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ दंडात्मक व फौजदारी कार्रवाई की जाएगी. चेहरे पर मास्क नहीं बांधने पर ५०० रुपए जुर्माना सुनाया जाएगा व दूसरी बार पाए जाने पर फौजदारी कार्रवाई की जाएगी.