अमरावती/दि.27- आयुक्तालय अंतर्गत 10 थानों के लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारियों की बदली के आर्डर दो दिनों में जारी होने की संभावना है. सिटी कोतवाली का थानाध्यक्ष पद किसे दिया जाता है, इसे लेकर बडा कौतुहल बताया जा रहा. मंडल को सूत्रों ने बताया कि, फिलहाल कोतवाली के दुय्यम थानेदार टाले को ही नियुक्ति दी जा सकती है.
आयुक्तालय सूत्रों ने बताया कि, जिन कर्मचारियों को एक ही जगह काम करते हुए 5 वर्ष हो गए है, ऐसे करीब 500 कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा. उल्लेखनीय है कि सीपी रेड्डी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि, कामकाज देखकर पोस्टिंग दी जाएगी. सीपी रेड्डी पहले दिन से अवैध धंधों के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने काम की अपनी स्टाइल बतला दी है. थानेदारों को अपने एरिया के नामी गुंडे, बदमाशों की टॉप-20 लिस्ट बनाने से लेकर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने और घटना होने पर संबंधित आरोपियों पर तेजी से कार्रवाई करवाने का सीपी का अपना अंदाज रहा है. इसी कडी में कर्मचारियों का स्थानांतरण अंदाजा लगाया जा रहा है. बता दें कि कोतवाली की थानेदार नीलिमा आरज को प्रमोशन मिला है. वे एसडीपीओ बनकर मंगरुलपीर गई हैं. उनके स्थान पर कोतवाली में नया निरीक्षक रहेगा.