मुंबई./दि.19- आगामी 1 फरवरी को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में ढेर सारी घोषणाओं की आशा सभी कर रहे हैं. उसी प्रकार अधिकृत सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 500 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन करने जा रही हैं. 58 हजार वैगन्स और 4 हजार आधुनिक करीअर कोच भी अगले तीन वर्षों में रेल्वे द्वारा तैयार किए जाने की योजना भी बजट में जारी हो सकती है. सूत्रों ने दावा किया कि 35 हाइड्रोजन आधारित रेलगाड़ी चलाने की भी घोषणा होने वाली है. देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव टेक्नोेप्रेट हैं. वित्त मंत्री ने रेल बजट के लिए लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करने की भी जानकारी अधिकृत सूत्रों के हवाले से दी जा रही है.
रेल मंत्री वैष्णव ने हाल ही में कहा था कि हाइड्रोजन पर चलने वाली रेलगाड़ियों को 8 हैरीटेज मार्ग पर चलाया जाएगा ताकि जीरो इमिशन हो. उसी प्रकार उत्तरी रेल्वे के वर्कशॉप में हाइड्रोजन के ईंधन के रुप में इस्तेमाल करने लायक कोच बनाए जा रहे हैं. उसी प्रकार अगले तीन वर्षों में रेल्वे ने 2.7 लाख करोड़ रुपए की लागत से कोेचेस,वंदे भारत ट्रेन और रेल मार्ग आमान परिवर्तन तथा नई रेल लाइन बिछाने के लिए योजना बनाई है. जिसमें रेल मार्ग के विद्युतीकरण का भी समावेश है. रेल्वे ने 2030 तक जीरो प्रदूषण का लक्ष्य रखा है. इसी योजना के तहत हाइड्रोजन आधारित ट्रेनें चलाने का प्लान है.