रोजाना 500 वाहन चालक तोडते हैं कानून
सात माह में यातायात पुलिस ने 85 लाख का दंड वसूला
-
फरवरी माह में सर्वाधिक साढे 19 लाख रूपये हुए थे वसूल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – विगत जनवरी से जुलाई माह तक सात माह की कालावधि के दौरान करीब 92 हजार वाहन चालकों ने यातायात संबंधी कानूनों को तोडा. जिसकी ऐवज में यातायात पुलिस द्वारा उनसे 85 लाख रूपयों का दंड वसूल किया गया. दंड की इस भारी-भरकम रकम को अदा करने के बाद अमरावती शहरवासियों में यातायात संबंधी अनुशासन आ जाना चाहिए था, किंतु हालात ‘आगे पाठ, पीछे सपाट’ वाले है और लोगबाग अब भी धडल्ले से यातायात संबंधी नियमों को तोड रहे है. जिसकी वजह से रोजाना करीब 500 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, शहर में लगातार बढते अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था काफी चरमरा गई है. इस समय शहर की कई सडकों का सिमेंटीकरण किया गया है. किंतु उन सिमेंट सडकों पर दुकानदारों व ग्राहकों के वाहन खडे रहते है. साथ ही कई हाथ ठेलेवाले भी इन्हीं सडकों पर अपनी हाथगाडियां लगाते है. ऐसे में सर्वाधिक कार्रवाई नो-पार्किंग झोन में वाहन खडे करने को लेकर होती है. किंतु चूंकि शहर में पार्किंग झोन ही गिनती के है. ऐसे में कार्रवाई व दंड के आंकडे दिनों दिन बढते जा रहे है.
जनवरी से जुलाई इन सात माह की कालावधि के दौरान 92 हजार वाहन चालकों से 85.23 लाख रूपयों का दंड वसूल किया गया. यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
– विजय कुरलकर
पुलिस निरीक्षक, यातायात शाखा
-
महिनानिहाय कार्रवाई व दंड की रकम
महिना कार्रवाई दंड की राशि
जनवरी 11,236 12,90,400
फरवरी 11,463 19,48,500
मार्च 14,804 17,64,450
अप्रैल 13,000 10,28,650
मई 15,528 7,50,000
जून 14,932 10,19,200
जुलाई 11,508 7,22,200