अमरावतीमुख्य समाचार

इतिहास में पहली बार केवल ५१ गुरुदेव भक्तों की मौजूदगी में मनेगी राष्ट्रसंत की पुण्यतिथि

३० अक्टूबर से ६ नवंबर तक होगा पुण्यतिथि महोत्सव

अमरावती/दि.५ – पूरे विश्व को मानवता का संदेश देनेवाले वंदनीय राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का ५२ वां पुण्यतिथि महोत्सव आनेवाले ३० अक्टूबर से ६ नवंबर तक गुरुकुंज मोझरी में मनाया जाएगा. लेकिन इस बार राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष केवल ५१ गुरुदेव भक्तों की मौजूदगी में यह पुण्यतिथि महोत्सव होगा. इसके अलावा गुरुदेव भक्तों से अपने-अपने गांव में रहकर कोविड नियमों का पालन करते हुए घर में ही गुरु माउली को श्रद्धाजंलि अर्पित करने का आह्वान अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल के सर्वाधिकारी प्रकाश महाराज वाघ ने किया है. वे गुरुकुंज मोझरी में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. यहां राष्ट्रसंत की पुण्यतिथि महोत्सव में विविध गांव के गुरुदेव सेवा मंडल के कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ पदयात्रा निकालकर गुरु माउली को अभिवादन करने के लिए गुरुकुंज मोझरी आश्रम में आते है. लेकिन इस बार कोरोना का साया रहने से यह महोत्सव केवल ५१ भक्तों की मौजूदगी में करने का निर्णय लिया गया है. आगामी ५ नवंबर की दोपहर ४ बजकर ५८ मिनट पर अपने-अपने गांव में ही राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज को मौन श्रद्धाजंलि अर्पित करने का आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button