* बीयर के शौकीन बढे, वाइन की बिक्री कम
अमरावती / दि.12– नववर्ष का जल्लोष रहे अथवा जन्मदिन की पार्टी, ऐसे खुशी के मौेके पर शराब का सेवन किया जाता है. विदेशी शराब, बीयर और वाइन का सेवन शराब के शौकीन अक्सर करते रहते हैं. फिर भी देशी शराब पीनेवालों की संख्या जिले में सर्वाधिक है. लेकिन पूर्ण वर्ष यानी 2023 वर्ष की शराब बिक्री की आंकडेवारी पर नजर दौडाए तो पूर्ण वर्ष में 51 लाख लीटर विदेशी शराब की बिक्री हुई है.
वर्ष 2023 में जिले में 51 लाख 37 हजार 53 लीटर देशी शराब की बिक्री हुई है. वर्ष 2022 की तुलना में यह बिक्री 8.50 प्र्रतिशत बढी हुई दिखाई देती है. जबकि वाइन पीनेवालों का प्रतिशत 12.96 फीसद कम हुआ है. गत वर्ष में अमरावती शहर समेत जिले के नागरिकों ने 1 करोड 57 लाख 25 हजार 982 लीटर देशी शराब का सेवन किया है. किसी भी खुशी के अवसर पर पार्टी सहित अधिकांश समय पर शराब का इस्तेमाल रहता ही है. घर, होटल, खेत, पब आदि जैसे स्थलों पर विशेष पार्टी आयोजित की जाती है. नववर्ष के स्वागत के लिए अनेको द्बारा विशेष पेय के रूप में शराब का इस्तेमाल होता है. अनेकों की पार्टी बीयर के बिना पूरी नहीं हो सकती. बीयर पीनेवालों की संख्या भी तेजी से बढ रही है. युवा पीढी इसमें पीछे नहीं है. जिले में वर्ष 2022 की बीयर बिक्री की आंकडेवारी पर नजर डाले तो 34 लाख 15 हजार 886 लीटर बिक्री की. इस तुलना में 2023 में बढोत्तरी होकर बीयर की बिक्री 34 लाख 72 हजार 783 लीटर हुई है.
देशी शराब की बिक्री वर्ष 2022 में 1 करोड 61 लाख 1 हजार 782 लीटर थी. लेकिन इस तुलना में वर्ष 2023 में देशी शराब की बिक्री 1 करोड 57 लाख 25 हजार 982 लीटर हुई है. वहीं वाइन की बिक्री वर्ष 2022 में 65 हजार 122 लीटर थी. जो 12. 96% कम होकर वर्ष 2023 में 56 हजार 683 लीटर हो गई है.
* ठंड में बढा नशे का ग्राफ
अमरावती जिले के नागरिकों ने किस मौसम में सर्वाधिक शराब का सेवन किया, इस आंकडेवारी की तरफ नजर डाले तो ग्रीष्मकाल में बीयर की बिक्री अधिक हुई है. वहीं ठंड के दिनों में विदेशी शराब की बिक्री अधिक दिखाई देती है. वाइन की बिक्री मार्च माह में सर्वाधिक है और देशी शराब की बिक्री नवंबर माह में 13 लाख 94 हजार 211 लीटर हुई है.
* वर्ष भर की शराब बिक्री
वर्ष 2022 वर्ष 2023
देशी शराब-1,61,01,782 लीटर 1,57,25,982 लीटर
विदेशी शराब-47,34,594 लीटर 51,37,053 लीटर
बीयर- 34,15,886 लीटर 34,72, 783 लीटर
वाइन- 65,122 लीटर 56,683 लीटर
* बीयर और विदेशी शराब की बिक्री में बढोत्तरी
1 जनवरी से 31 दिसंबर तक वर्ष 2022 और वर्ष 2023 की तुलनात्मक आंकडेवारी पर नजर डाले तो बीयर और विदेशी शराब की बिक्री में बढोत्तरी हुई है. बीयर की बिक्री वर्ष 2022 की तुलना में 2023 मेें 1.67 प्रतिशत और विदेशी शराब की बिक्री 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 8.50 प्रतिशत बढी है. वही देशी शराब की बिक्री वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में 2.33 प्रतिशत कम हुई है और वाइन की बिक्री भी 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 12.96 प्रतिशत कम हुई है.