अमरावतीमुख्य समाचार

५१ लोगों ने किया रक्तदान

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने किया शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.९– श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल की ओर से आज माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया.
यहां बता दें कि देश में कोरोना का युवक वर्ग के लिए टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है , टीकाकरण के 60 दिन तक रक्तदाता रक्त दान नहीं कर सकेंगे. ऐसे में किसी भी पेशंट को रक्त की कमी के वजह से कोई दिक्कत न हो इसलिए इस महादान कार्य का मंडल द्वारा आयोजन किया गया. यह आयोजन आज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया गया. मंडल द्वारा शिबिर स्थल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया , शिबिर स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया. रक्तदाता को रक्तदान के लिए अलग अलग समय दिया गया , ताकि शिबिर में भीड़ न हो सके. इस शिबिर में 51 रक्तदाता ने रक्तदान किया. समय की पाबन्दी के कारण कुछ रक्तदाताओं को वापस जाना पड़ा. शिबिर को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष आशीष बजाज , सचिव खुशाल कलंत्री , प्रकल्प प्रमुख वैभव लोहिया , आदित्य मालाणी के साथ आकाश लड्ढा , उज्जवल बजाज , गिरिधर राठी, विभोर सोनी, कल्पेश भट्टड़, मोहित सारडा, श्रेयश कलंत्री, धीरज सारडा, विनीत भूतड़ा, राहुल कालानी , श्रेयश राठी, रक्तदान समिति के श्री महेंद्रजी भूतड़ा , अजयजी दातेराव ने अथक प्रयास किए.
इस शिबिर में मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय , सारिका हुरकट,, पियूषा भारतीय , पंकज डागा, अर्पण करवा , अनुराग मालाणी, आशीष चांडक , डॉ. कौस्तूभ सारडा , अनिल पटेल , भावेश पटेल, मुकेश पटेल, पराग गाँधी , पूजा गाँधी , आयुष करवा , प्रसाद भूतड़ा , सागर भूतड़ा , अजय अग्रवाल, अभिजीत राठी , कुशल बंग , हितेश लड्ढा , शुभम सिंघवी , मोहित राउत , चेतन पण्डे , अनिरुद्ध येलुवार , ऋषि सोनी , नविन सोनी , शेयश कलंत्री , अभिषेक राठी , शुभंकर हरषे , प्रीतम पाटिल , अबोली देशमुख , सागर सिनकर , मुकुंद राठी , आनंद सारडा , अर्पिता सारडा, प्रतिमा सारडा , संकेत कदम , आदित्य सारडा , मोहन कोंडे , विनीत भूतड़ा , सौरभ राठी , सागर गोहिल , श्रेया राठी , बजरंग दल अमरावती के सयोजक संतोषसिंघ गहरवार , मनीष प्रयल , मोहित सारडा , गिरधर राठी , आशीष बजाज , विभोर सोनी , विजय सारडा, अनूप बूब, गिरिराज कोठरी, विभूति बूब इन सभी ने रक्तदान शिबिर में रक्तदान का कार्य पूरा किया. शिबिर में सभी रक्तदाताओ को चाय , नास्ता एवं फ्रूट जूस दिया गया. साथ ही साथ सभी को प्रोत्साहन पर बैग दी गयी. श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा विगत 1 माह से कोविड पेशंट को एव परिवार को निशुल्क भोजन की व्ववस्था की जा रही है. मंडल द्वारा कोविड पेशंट के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन का प्रकल्प विगत 15 दिन से निरंतर शुरू है. आज मुरली टायर्स एव कलंत्री परिवार द्वारा मंडल को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन प्रदान की गयी. इस समय हरीकिशन कलंत्री , वसंत कलंत्री ,मोहन कलंत्री , सारंग तापडिय़ा आदित्य सारदा , सचिन राठी ,अभिजीत बजाज , प्रफुल गाँधी , सुनील मंत्री उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button