महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में 516 पीएमश्री शालाएं

पहले चरण की सूची जारी

मुंबई/ दि.31 -प्रधानमंत्री स्कूल फॉर रायजिंग इंडिया योजना क्रियान्वित हो रही है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश की 846 शालाओं को यह श्रेणी देने का ऐलान किया है. पहले चरण में 516 शालाओं की सूची जारी की गई है. प्रत्येक शाला के लिए 1 करोड 80 लाख रूपए का खर्च होगा. इसमें सरकारी तथा मनपा, जिला परिषद की शालाओं को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण बनाकर शिक्षा का स्तर बेहतर करना लक्ष्य है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि शेष शालाओं की सूची भी शीघ्र जारी होगी. प्रत्येक शाला को विशेष फंड दिया जाना है. अभी 479 करोड फंड जारी हुआ है. केसरकर ने बताया कि 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी.
उन्होंने बताया कि शालाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर रहेगा. यहां पढाई का स्तर बेहतर होगा. अच्छे वातावरण में विद्यार्थी पढेंगे तो उन्हें पढाई में रूचि जागृत

Back to top button