अमरावतीमुख्य समाचार

कत्ल के लिए ले जाए जा रहे 52 गौवंश को जीवनदान

अमरावती मोर्शी रोड पर मध्यप्रदेश के दो आरोपी धरे गए

* शिरखेड पुलिस की कार्रवाई, मवेशियों को सुरक्षित पहुंचाया
* ट्रक में कूलर के पीेछे बुरी तरह से ठूंसे गए थे जानवर
अमरावती/ दि. 13– रायगढ मध्यप्रदेश से एक आयशर ट्रक में कूलरों की आड में बुरी तरह ठूंसकर कत्ल के लिए 52 गौवंश को ले जाया जारहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही शिरखेड पुलिस के दल ने अमरावती -मोर्शी रोड पर नाकाबंदी कर गौवंश को आजाद कराते हुए जीवनदान दिया. पुलिस ने मध्यप्रदेश के शरीफ शकुल व चंदन पुष्पर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी गौवंश को सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया गया.
शरीफ शकुर खान (32, विदिशा म. प्र.) व चंदन उमरावसिंग पुष्पर( सारंगपुर, जि. रायगढ, म.प्र. ) यह गिरफ्तार किए गये गौवंश तस्करों के नाम है. शिरखेड पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच. 40/सी.एम-1179 में कुछ लोग कत्ल के लिए गौवंश को बुरी तरह से ठूंसकर मोर्शी से अमरावती जा रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की. परंतु उन्होंने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. आरोपियों ने वाहन के पिछले भाग में लोहे के कूलर रखे थे. जिससे बेवकूफ बनाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने एक कूलर हटाकर देखा तो पीछे बुरी तरह से ठूसे गये 52 गौवंश दिखाई दिए. पुुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत कडूकार के नेतृत्व में मनोज टप्पे, श्याम चुंगडा, अडगांवकर, अमित राउत, समीर मानकर के दल का समावेश है.

 

Related Articles

Back to top button