अमरावतीमुख्य समाचार

55 लोगों ने कराई नेत्र जांच

हरिना नेत्रदान समिति का आयोजन

  • डॉ.कमल गवई ने लिया अवयव दान करने का संकल्प

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – हरिना फाउंडेशन अंतर्गत स्व.मंगलजीभाई पोपट नेत्रालय की ओर से डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नेत्रजांच व चष्मा वितरण शिविर तथा अवयव दान, नेत्रदान संकल्प का आयोजन आज खापर्डे बगीचा समाधान नगर स्थित राम रतन चांडक कॉर्नियल सर्जिकल एन्ड रिसर्च सेंटर में किया गया.
इस शिविर में 55 लोगों की नेत्रजांच की गई. वहीं जिन लोगों को जरुरत थी उनकों चष्मे का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व लेडी गवर्नर कमल गवई, पार्षद प्रा. रिता पडोले, सुनील पडोले, हरिना नेत्रदान समिति के अध्यक्ष मनोज राठी, चंद्रकांत पोपट, शरद कासट, राजेंद्र भंसाली, राजेंद्र वर्मा, मनीष सावला, नरेश सोनी, घनश्याम वर्मा, राजगुरे काका, अजय टांके, रामप्रकाश गिलडा, मोनिका उमक, डॉ.दिनेश वंजारी मौजूद थे. इस दौरान डॉ.कमल गवई ने अवयव दान का संकल्प लेकर भारत रत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर को श्रद्धाजंली अर्पित की. वहीं इस दौरान कमल गवई ने अन्य लोगों से भी नेत्रदान करने का आह्वान किया. कमल गवई ने अपने संकल्प पत्र में बताया कि वे अभी 76 वर्ष उम्र की पडाव पर है. वे विपश्यना आचार्य होने से उनको हमेशा शिविर लेने के लिए सफर करना पडता है, इसलिए उनका कही भी एक जगह पर रहने का ठिकाना नहीं है. जहां पर भी उनका निधन हो वहीं पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाए. तत्पश्चात उनके शरीर के जो अवयव है जैसे नेत्र, हार्ट, किडनी, लिवर निकालकर तत्काल जरुरतमंदों को देकर अंतिम संस्कार कर दिया जाए. यहीं नहीं तो संस्था व्दारा संचालित सभी शालाओं को अवकाश घोषित न किया जाए. तीसरे दिन व तेरहवीं के कार्यक्रम पर खर्च न करते हुए उस खर्चे से अनाथ बच्चों के लिए संस्कार भवन बनाया जाने का भी उल्लेख संकल्प पत्र में किया.

Related Articles

Back to top button